‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी और ‘दया बेन’ यानी दिशा वकानी की जोड़ी ने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी केमिस्ट्री के साथ-साथ उनका अंदाज भी दर्शकों को खूब पसंद था। पर्दे पर दोनों की जोड़ी जितनी अच्छी थी, तो वहीं असल में भी दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। हालांकि दिशा वकानी की एक आदत ऐसी है जो दिलीप जोशी को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इस बात का खुलासा खुद दिलीप जोशी ने दिशा वकानी के सामने ही किया था।
दिलीप जोशी और दिशा वकानी ने डेक्कन क्रॉनिकल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे एक-दूसरे की अच्छी और खराब आदतें बताने के लिए कहा गया था। ऐसे में दिलीप जोशी ने भी बेबाकी से इंटरव्यू में बताया कि उन्हें दिशा वकानी की कौन सी आदत सबसे ज्यादा बुरी लगती है।
दिलीप जोशी ने इस बारे में कहा, “मैं उनकी इसी आदत को पसंद और नापसंद भी करता हूं कि वह कभी शिकायत नहीं करती हैं। कई बार लोगों को शिकायत करनी चाहिए अगर वह असहज महसूस कर रहे हैं तो और मुद्दों पर अपनी राय भी रखनी चाहिए। लेकिन वह कभी भी किसी भी तरह की शिकायतें नहीं करती हैं।”
वहीं दिशा वकानी ने दिलीप जोशी की आदतों को लेकर कहा, “मुझे दिलीप जी में सबसे ज्यादा यह बात पसंद है कि वह किस तरह से अपने परिवार को प्यार करते हैं और उनका ख्याल रखते हैं। उनमें ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जिसे नापसंद किया जा सके।”
इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपनी और दिशा वकानी की बॉन्डिंग को लेकर भी काफी बातचीत की। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और बहुत प्रोफेशनल भी हैं। ऑफ-स्क्रीन भी हमारे संबंध काफी अच्छे हैं।” इसके साथ ही दिलीप जोशी ने इंटरव्यू में दिशा वकानी के काम को लेकर भी खूब तारीफें कीं।
बता दें कि दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कह दिया। इस बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा था, “मैं यह प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ही शो पर लौट आएं। उन्होंने इस किरदार को बनाने में जितनी मेहनत की है उसे खराब नहीं जाने देना चाहिए।”

