केरोना वायरस का जहां एक तरफ कहर बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं दूसरी और बीजेपी नेता कोरोना पर दिये अपने बयान और वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी कोरोना पर दिये अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि वह रोजाना गौमूत्र का सेवल करती हैं, जिससे उन्हें कोरोना से बचने के लिए किसी भी तरह की दवाई नहीं लेनी पड़ती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौमूत्र से कोरोना का संक्रमण दूर होता है। उनके इस बयान को लेकर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भड़की हुई नजर आईं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में देवोलीना भट्टाचार्जी ने न्यूजपेपर में छपे साध्वी प्रज्ञा के बयान को साझा किया और भाजपा नेता पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने साध्वी प्रज्ञा पर भड़कते हुए लिखा, “मेरे पास सच में कोई शब्द नहीं बचे हैं। बस करो, मजाकर बनाकर रख दिया है।” एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उनका जवाब दिया, “जिसमें जिसकी श्रद्धा और जिसपर जिसको भरोसा। अपनी-अपनी सोच, अपना-अपना तरीका।”

 


सोशल मीडिया यूजर के इस कमेंट का भी देवोलीना भट्टाचार्जी ने जबदस्त अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “श्रद्धा और अंधविश्वास में काफी अंतर होता है। श्रद्धा अपनी जगह, दवाई अपनी जगह। बस एक प्वॉइंट को प्रमोट करने के लिए किसी भी चीज का प्रचार नहीं कर सकते हैं।” देवोलीना भट्टाचार्जी के इस ट्वीट पर कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने भी कमेंट किये।

भावना नाम की एक यूजर ने देवोलीना भट्टाचार्जी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “अगर उन्हें यह विश्वास है कि इससे कोई समस्या नहीं होगी तो उनको फ्रंटलाइन हेल्पर की तरह काम करना चाहिए। उनकी मदद करनी चाहिए, जिन्हें आवश्यकता है।” श्रेया नाम की यूजर ने लिखा, “अब मंत्री के दिमाग में ही कचरा है तो देश के लोग कहां से जागरुक होंगे।” इससे इतर दूसरे यूजर ने लिखा, “उन्हें नहीं मालूम, लेकिन इनका मौनव्रत लोगों को कोविड से बचने में अधिक मदद करेगा।”

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा स्वरा भास्कर ने भी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर ट्वीट कर चुटकी ली थी। उन्होंने भोपाल की सांसद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भाईसाहब, मल मूत्र के अलावा कुछ सूझता है इन लोगों को? खैर…जिनके दिमाग में गोबर भरा हो, वो देश का गुड-गोबर करेंगे ही।”