फेमस प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स से जुड़े कई खुलासे किए और हर किसी को चौंका दिया। अपने बॉलीवुड से जुड़े केस के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक एक्ट्रेस से जुड़ा किस्सा बताया। हालांकि, उन्होंने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया। तान्या ने बताया कि एक अभिनेत्री जो काफी समय से इस इंडस्ट्री में हैं और बीच में वह ज्यादा काम नहीं कर रही थीं, लेकिन उनकी इमेज काफी अच्छी है।
तान्या ने आगे कहा कि वह एक्ट्रेस किसी के साथ इन्वॉल्व भी हैं, वो सिर्फ दिखावे के लिए इन्वॉल्व हैं। हालांकि, वह लोगों से मिलती हैं होटल्स में, एस्कॉर्ट सर्विसेज देती है और अलग-अलग शहर जाकर पैसे कमाती है। इसके अलावा उन्होंने एक पॉपुलर टीवी एक्टर के बारे बताया कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनके बीवी-बच्चे दूसरे शहर में रहते हैं, लेकिन वह अभिनेता मुंबई में एक एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में रहते थे।
दरअसल, सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में तान्या ने कई राज खोले। अपने इस टीवी अभिनेता वाले केस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “उस टीवी एक्ट्रेस को शक हुआ कि उसके पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर है। तब उन्होंने डिटेक्टिव एजेंसी को अप्रोच किया। फिर जब एजेंसी ने जांच की तो पता चला कि उस एक्टर की पहले शादी हो चुकी थी। उसके बच्चे और पत्नी दूसरे शहर में रहते थे।”
तान्या ने बताया कि वह 90 के दशक में पॉपुलर टीवी एक्टर थे और उन्होंने एक बहुत पॉपुलर सीरीज में भी काम किया था। उनकी वाइफ को इस बारे में कुछ नहीं पता था। सिर्फ इतना ही नहीं, वह अपनी वाइफ की आर्थिक मदद करने के लिए अपनी मौजूदा पत्नी (टीवी एक्ट्रेस) से पैसे लेते थे। वहीं, उन्होंने अपनी पहली पत्नी को न तो तलाक दिया और न ही शादी रजिस्टर करवाई थी। फिर जब उनकी मुंबई वाली पत्नी (एक्ट्रेस) को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने अभिनेता को छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर भड़के तान्या मित्तल के बिजनेस पार्टनर, लगाया मतलब की दोस्ती रखने का आरोप
