टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’) जोकि साल 2008 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की चर्चित चेहरा रह चुकी दिशा वकानी (Disha Vakani) यानि कि दर्शकों की चाहेती दया भाभी को लेकर एक खबर आ रही है कि वह शो में वापसी कर सकती हैं। लंबे समय से टीवी पर दिखाई न देने वाली दिशा वकानी अब अपने फेमस शो में दुबारा से वापसी कर सकती हैं।

Taarak Mehta ka ooltah chashmah में दया भाभी के किरदार को दर्शक बुरी तरह से मिस कर रहे हैं। बता दें कि दिशा वकानी की जो इस टीवी सीरियल का एक चर्चित नाम हैं। गौरतलब है कि शो के सारे किरदार दर्शकों का खोब मनोरंजन करते हैं लेकिन दिशा के जाने के बाद शो का सूनापन लोगों को रास नहीं आ रहा है।

बता दें कि इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। लेकिन दिशा वकानी साल 2017 से ही इस सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दिशा का रिप्लेसमेंट भी इतने सालों में इस सीरियल के मेकर्स को नहीं मिला है। वैसे तो कई बार दिशा के वापसी की खबरें आती रही हैं। इस बार भी आई है लेकिन शर्तों के साथ।

दिशा वकानी ने रखी थी ये शर्ते: शो को छोड़ने के बाद से लगातार दिशा वकानी को लेकर मीडिया में खबरें आ रही थी कि वह जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं। इसके लिए उन्होंने मेकर्स के सामने शर्त भी रखी थी, जिसको लेकर कई खबरें चलीं थी।

खबरों के मुताबिक दिशा ने मेकर्स से प्रति एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख मांगे थे। इसके अलावा कहा गया कि दिशा ने अपने बच्चों के लिए सेट पर ही पर्सनल नर्सरी और फुल टाइम नैनी की मांग की थी। साथ ही उन्होंने मेकर्स से कहा था कि वह सिर्फ 3 घंटे ही शूट करेंगी। हालांकि इसपर जब दिशा से बात की गई तो उन्होंने इस विषय पर कुछ कहा नहीं था।

बहरहाल इन शर्तों को मेकर्स पूरा कर पाते हैं या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन दिशा के फैंस को एक उम्मीद तो बंधी है कि शायद अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर दया भाभी की मजेदार कॉमेडी देखने को मिलेगी।