सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘लापतागंज’ (Lapataganj) का एपिसोड 86 खूब वायरल हो रहा है। 2014 में रिलीज हुए लापतागंज के इस एपिसोड में एक विदेशी वायरस की चर्चा की गई है जो कोरोना वायरस (coronavirus) से मिलता जुलता है। एपिसोड में दिखाया गया है कि गांव में एक नई बीमारी ने एंट्री की है, जो कोरोना वायरस की तरह एक व्यक्ति से दूसरे में ट्रांसफर हो रही है।

लापतागंज में इस बीमारी के बारे में बताते हुए कहा गया है कि, ‘इस बीमारी के चलते लोगों को लगातार छींक और खांसी आ रही है। अगर किसी में भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो लोग उनसे उचित दूरी बना लें। इसके अलावा डॉक्टर इस बीमारी से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बीमारी के बारे में जानकर पूरे गांववाले काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं वहीं शो के लीड एक्टर मुकुंदीलाल गुप्‍ता गांववालों को बताते हैं कि इस बीमारी के चलते 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

वायरल हो रहे ‘लापतागंज’ के इस एपिसोड को देखकर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह एपिसोड तो पुराना है लेकिन समझ में एक बात नही आ रही कि लापतागंज सीरियल के लेखक को कोरोनावायरस के बारे में पहले ही कैसे पता चल गया था।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस एपिसोड को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोविड-19 के बाद आया हुआ नया एपिसोड देख रहा हूं।’

बता दें कि लापतागंज सोनी के सब टीवी पर आने वाला एक धारावाहिक था। इसे शरद जोशी के कहानी से लिया गया था इस कारण इसका नाम लापतागंज – शरद जोशी की कहानियों का पता रखा गया। इस सीरियल की कहानी मुकुंदीलाल गुप्‍ता ( Rohitash Gaud) मिश्री मौसी (Shubhangi Gokhale) और इंदुमति गुप्‍ता (Sucheta) के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है।