Raju Srivastava:पॉपुलर कॉमेडियन और यूपी फिल्मविकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी राहुल सिंह खुद को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बता रहा है। बताते चलें, राजू से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी। राजू को धमकाया जा रहा था कि उस शख्स के पास राजू श्रीवास्तव की एक महिला संग आपत्तिजनक हालत में वीडियो है।

इस के चलते उन्हें ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगी जा रही थी। ऐसे में राजू श्रीवास्तव ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को शिकायत की। रिपोर्ट के मुताबिक राजू ने कहा कि उन्हें ये शख्स 3 महीनों से फोन कर परेशान किए जा रहा था। ऐसे में मामला लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।  इस मामले में अब एक शख्स की गिरफ्तारी की गई है।

बता दें, राजू श्रीवास्तव एक जाने-माने कॉमेडियन हैं। राजू कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। तो वहीं टीवी शोज पर भी राजू ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। राजू ने कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक संग भी शुरुआत में खूब काम किया। कॉमेडी शोज में राजू ने अपनी खास पहचान बनाई।

‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के दौरान उन्हें खासा पॉपुलैरिटी मिली। इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस के घर में भी अपने कदम रखे। रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 3 में राजू श्रीवास्तव कंटेस्टेंट के तौर पर घर के अंदर गए थे। इसके बाद राजू कपिल शर्मा के शो में भी लोगों कों हंसाते नजर आए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)