Bigg Boss 19 House Tour: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू होने में अब लगभग 5 दिन का समय बाकी है। ऐसे में हर कोई इसका बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं। शो शुरू होने से पहले हर बार मीडिया को घर का हाउस टूर दिया जाता है और इस बार भी ये होने वाला था, लेकिन मुंबई की बारिश ने सब कैंसिल कर दिया।
दरअसल, इन दिनों मुंबई में काफी तेज बारिश हो रही है। कई जगहों पर तो जलभराव जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से वहां के कई स्कूल और कॉलेज भी बंद हो चुके हैं। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारिश का असर ‘बिग बॉस 19’ के शूट पर भी पड़ा है और इसकी शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है।
बारिश के करण रद्द हुआ हाउस टूर
दरअसल, आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन मंगलवार को ‘बिग बॉस 19’ के घर को मीडिया के लिए खोला जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लगातार बारिश होने की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया और इसी कारण जियो हॉटस्टार की टीम ने इस इवेंट को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया। इस बारे में टीम की तरफ से भी एक बयान सामने आया।
टीम की तरफ से कहा गया कि शहर में भारी बारिश और पानी जमा होने के करण ‘बिग बॉस हाउस टूर’ और बाकी की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं। बारिश के हालात को देखते हुए आगे की जानकारी दी जाएगी।
पत्रकारों को भेजा गया वापस
हालांकि, यह फैसला अचानक लेना पड़ा। ऐसे में कई पत्रकार दिल्ली दे मुंबई चले गए थे, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया, ताकि वे यहां फंस न जाएं। अब जल्द ही टीम इसे लेकर नई तारीख तय कर सकती है। बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। पहले यह जियो हॉटस्टार पर आएगा और इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद इसे कलर्स चैनल पर देखा जा सकेगा। एक बार फिर सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे।