Bigg Boss 19 Neelam Giri: भोजपुरी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट नीलम गिरी बीते रविवार को शो से एविक्ट हो गईं। सलमान खान होस्टेड शो से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया को कई इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी और घर के अन्य सदस्यों के बारे में बात की।

अब हमारे सहयोगी स्क्रीन से बात करते हुए नीलम ने बताया कि तान्या के साथ उनका कैसा रिश्ता रहा, फरहाना के गेम पर बात की और यह भी बताया कि जब ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर हो जाते हैं, तो उसके तुरंत बाद क्या होता है।

यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Updates: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, डॉक्टर ने खुद दिया अभिनेता का हेल्थ अपडेट

शुरुआत में डरी हुई थीं नीलम

नीलम ने कहा, “पहले हफ्ते में मैं सच में डरी हुई थी। मुझे खेल में कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। मेरे लिए यह इतना बड़ा मंच था, इसलिए मैं बहुत घबराई हुई भी थी। मुझे नहीं पता था कि क्या करूं, लेकिन फिर मैं खुल गई। ‘बिग बॉस’ के बाद मेरी लाइफ बदल गई है।

शो ने मुझे बहुत प्रसिद्धि दिलाई और कुल मिलाकर इसका बहुत सकारात्मक परिणाम रहा है। अब मुझे कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट भी मिलने की उम्मीद है। मैं टीवी और फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं, अगर कोई रियलिटी शो, कोई गाना हो तो मैं खुशी-खुशी उसे ले लूंगी।”

तान्या संग दोस्ती पर की बात

अपनी और तान्या की दोस्ती पर बात करते हुए नीलम ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि तान्या की दोस्ती ने मेरे गेम को नुकसान पहुंचाया। मैं उसे सच्ची दोस्त मानती हूं। उसने अपने हिसाब से गेम खेला होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारी दोस्ती ने किसी के गेम पर असर डाला।”

इसके आगे उन्होंने तान्या के वायरल दावों पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैंने कभी तान्या को ऐसे दावे करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया। यहां तक कि जब उसने अपनी कॉफी पीने की आदत के बारे में कहा था कि वह ताजमहल के सामने कॉफी पीने के लिए तीन घंटे का सफर तय करके आगरा जाती है, तब भी मैंने उसे कहा था कि हमारी दोस्ती खत्म कर दे, क्योंकि मैं उसकी बातें सुन-सुनकर परेशान हो गई थी।

लेकिन वो सब हानिकारक नहीं था, इसलिए उससे दूरी बनाने की जरूरत नहीं लगी। बतौर दोस्त तान्या बहुत अच्छी है। इसके अलावा, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उसके पास कितना पैसा है या वो क्या रखती है। अगर उसके पास सच में उतना पैसा है जितना वो कहती है, तो उसके लिए अच्छा है।”

क्या होता है एविक्शन के बाद?

जब नीलम से पूछा गया कि एक कंटेस्टेंट के एविक्शन के बाद क्या होता है, तो उन्होंने बताया, “एविक्शन के बाद हमें अपना सामान इकट्ठा करने, लोगों से मिलने के लिए 15-20 मिनट का समय दिया जाता है और फिर वे हमें जाने के लिए कहते हैं। वहां से बाहर आकर हम ऑफिस में बैठ जाते हैं, जहां टीम हमसे मिलती है और बात करती है। इसके बाद एक घंटे में हमें अपना सामान भी मिल जाता है और फिर उसी रात अपने घर के लिए निकल जाते हैं।”

इन्हें फिनाले में देखना चाहती हैं नीलम

नीलम ने यह भी शेयर किया कि वह ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में किसे देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शहबाज, अमाल, तान्या, गौरव और कुनिका के जीतने की संभावना है। गेम के हिसाब से फरहाना भी अच्छा कर रही है, लेकिन वह स्वार्थी है। वह एक मजबूत इरादों वाली लड़की है, लेकिन कभी-कभी उसकी हरकतें दिल तोड़ने वाली होती हैं और आप उससे कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते।”

यह भी पढ़ें: अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती