Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में एक बार फिर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के कनेक्शन के रूप में घर में एन्ट्री की है। बिग बॉस के घर में आज सभी घरवालों के लिए टास्क का आयोजन किया गया जिसमें एक बार फिर विकास गुप्ता की चालाकी देखने को मिली और उन्होंने शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के भाई शहबाज (Shehbaz) के सारे दाव चित कर दिए।
बिग बॉस के घर में आज घरवालों को टीमों में विभाजित कर दिया जाता है और टास्क के दौरान सभी घरवालों में पैसा लूटने की होड़ मची होती है। लेकिन इस दौरान विकास गुप्ता अपने तेज दिमाग का परिचय देते हुए शहनाज गिल के भाई शहबाज की जीत की खुशी को गम में बदल देते हैं। दरअसल शहनाज गिल के भाई शहबाज सबसे ज्यादा पैसे लूटकर खुश हो रहे होते हैं लेकिन तभी विकास उनसे कहते हैं कि तुम्हारे पास अगर सबसे ज्यादा धनराशि है तो फिर सबके सामने गिनकर बताओ।
.@sidharth_shukla ke connection aur mastermind @lostboy54 ne laaya game mein tedha twist! Kya Sid back out kar lenge?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot.@vivo_india @AmlaDaburIndia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Shrv8JOS7N
— COLORS (@ColorsTV) January 30, 2020
शहनाज का भाई यहां पर विकास की चाल को समझ नहीं पाता है और सारे पैसे जमीन पर रख देता है जिसके बाद बिना किसी देरी के विकास गुप्ता शहबाज द्वारा प्राप्त किए गए सारे पैसों को लूट लेते हैं और भागकर उन्हें अपने बॉक्स में रख देते हैं। हालांकि विकास गुप्ता की इस हरकत पर शहबाज समेत सभी घरवाले काफी हैरान होते हैं और उन्हें जमकर सुनाते हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी कहते हुए नजर आते हैं कि अगर विकास ने कुछ गलत किया है तो फिर बिग बॉस उन्हें निकाल सकते है।
अब ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि बिग बॉस विकास के इस रवैये को सही ठहराते हैं या नही लेकिन जो भी हो विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर में एन्ट्री करके एकबार फिर चहल पहल मचा दी है। बता दें कि बिग बॉस के घर से हाल ही में शेफाली जरीवाला बाहर हुई थीं। इस वक्त घर में टास्क में हिस्सा लेने के लिए जहां विकास, सिद्धार्थ का सपोर्ट बनकर आए हैं वहीं विशाल, माहिरा और शहनाज के भाई भी घर में दाखिल हुए हैं।