Bigg Boss 13: बिग बॉस में इस वक्त कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए घरवालों को टास्क दिया गया है। टास्क में बिग बॉस से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट सहित उनके परिवार के सदस्य भी हिस्सेदार हैं। इसी टास्क के दौरान हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) पर विकास गुप्ता गिर जाते हैं जिसके बाद वह अचेत हो जाती हैं। हिमांशी को इस हालत में देख, आसिम गेट के दूसरी तरफ से कूद कर आते हैं और हिमांशी को गोद में उठाकर लिविंग एरिया में लेकर जाते हैं।
वहीं शहनाज टास्क में घरवालों के परेशान होने के बावजूद दरवाजे के पार से सिद्धार्थ शुक्ला को किस्स करती हैं। इसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला को भी किस्स करने के लिए दबाव डालती हैं। सिड के मना करने पर वह अपने सिर की कसम दिला कर किस्स करवाती हैं। बता दें पहले टास्क में विकास गुप्ता के जितने के बाद उसे किसी भी एक सदस्य को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करने का बिग बॉस ने अधिकार दिया। विकास ने शहनाज का नाम लेते हुए उन्हें रेस से बाहर कर देते हैं। हालांकि सना के भाई शहबाज उनकी जगह हर टास्क में हिस्सा लेते हैं।
फूट फूट कर रोईं आरती की भाभी कश्मीरा शाह
बिग बॉस ने टास्क में बेहतर करने के लिए शहबाज और विकास को किसी एक नॉमिनेटेड सदस्य को बचाने का अधिकार देते हैं। दोनों आपसी सहमती से आरती का नाम लेते हैं। आरती के नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर होने के बाद कश्मीरा शाह फूट फूट कर रोने लगती हैं। वह विकास और शहबाज दोनों को गले लगाकर इसके लिए धन्यवाद बोलती हैं।
बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्ट्रीमिंग न्यूज, इनकम टैक्स स्लैब अपडेट पढ़ें।
टास्क के दूसरे राउंड के दौरान हिमांशी अचेत हो जाती हैं जिसके बाद टास्क को रद्द रोक दिया जाता है। टास्क के दौरान ही कई कंटेस्टेंट छीना झपटी में नीचे गिर जाते हैं। हिमांशी भी नीचे गिर जाती हैं जिसके उपर भी कई कंटेस्टेंट गिर जाते हैं। इसके बाद हिमांशी अचेत हो जाती हैं। आसिम बिग बॉस को पुकारते हुए उसे गोद में उठा लेते हैं और लिविंग एरिया की तरफ भागते हैं। हिमांशी को इस हालत में देख आसिम की जान हलक में अटक जाती है। बाकी के घरवाले भी काफी परेशान हो जाते हैं और आसिम के पीछे-पीछे भागते हैं।
Highlights
एक खबरी फैन पेज के मुताबिक विशाल को घर के बाहर गाड़ी में स्पॉट किया गया जिससे इस बात का पता चलता है कि हो न हो बिग बॉस सीजन 13 जीतने का विशाल का सपना टूट गया है। खबरों की मानें तो वीकेंड का वार पर शो के होस्ट सलमान खान इस बात की घोषणा कर सकते हैं।
लॉयलटी की कसौटी पर पारस और शहनाज को कसा जाता है जिसको लेकर सिद्धार्थ शुक्ला सना को फ्लिपर बोल देते हैं। टास्क के बाद सना सिड पर काफी भड़क जाती हैं। वह कहती हैं कि तू कौन होता है मेरा कैरेक्टर डिस्क्राइब करने के लिए। मैं क्लीयर हूं यहां। कहती है कि मेरे बारे में कुछ भी बकवास करेगा तो मैं फ्लिप करूंगी।
तीसरे प्रोडक्ट के तौर पर रश्मि और माहिरा होती हैं जिनको सच्चाई के तराजू पर तौला जाता है। आसिम को रश्मि को बेचना होता है और माहिरा सिद्धार्थ की प्रोडक्ट होती हैं। खरीदार के रूप में विकास गुप्ता होते हैं। सिद्धार्थ और आसिम अपनी-अपनी दलीलों से ये साबित करना होता है कि उनका प्रोडक्टक दूसरे से बेहतर है। इस दौरान आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी बहसें भी हो जाती हैं। विकास माहिरा को खरीदते हैं।
बिग बॉस ने एक टास्क के तहत आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला को दुकानदार बनाते हैं जिन्हें पारस, विशाल, आरती, शहनाज को एक प्रोडक्ट होते हैं जिनके गुणों को बताकर ग्राहक को बेचना होता है। पहले राउंड में सिड के प्रोडक्ट पारस सोल्ड आउट होते हैं जिन्हें लॉयलटी के कसौटी पर कसा जाता है। पारस को कश्मीरा खरीदती हैं। इसके बाद दिल का साफ आरती या विशाल का नंबर आता है। आरती सिड के दुकान की तो विशाल आसिम के दुकान की प्रोडक्ट होते हैं। और खरीदार होते हैं सना के भाई शहबाज।
बिग बॉस ने टास्क में बेहतर करने के लिए शहबाज और विकास को किसी एक नॉमिनेटेड सदस्य को बचाने का अधिकार देते हैं। दोनों आपसी सहमती से आरती का नाम लेते हैं। आरती के नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर होने के बाद कश्मीरा शाह फूट फूट कर रोने लगती हैं। वह विकास और शहबाज दोनों को गले लगाकर इसके लिए धन्यवाद बोलती हैं।
टास्क के दौरान हिमांशी के बेहोश होने के चलते बीच में ही इसे रोकना पड़ा था। तब तक विकास और शहबाज के बॉक्स में रुपए इकट्ठे हो गए थे। बिग बॉस ने इस टास्क के रद्द होने पर जहां फटकार लगाई वहीं चूंकि शहबाज और विकास ने पैसे लूट लिए थे इसलिए बिग बॉस ने दोनों को नॉमिनेशन में शामिल- सिद्धार्थ शुक्ला, आरती, विशाल और शहनाज में से किसी एक को बचाने का अधिकार दिया। विकास और शहबाज ने आपसी सहमती से आरती को बचाया।
विशाल के किचन की ड्यूटी दी गई है। विशाल बर्तन धोने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला से उलझ जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला विशाल के उपर इतना भड़के जाते हैं कि उनको भगाने की बात करते हैं। कहते हैं, कहां से आया है ये इंसान, इसको भगाओ...
पैसे लूटने के दौरान हिमांशी के उपर कई लोग गिर जाते हैं जिससे उसको अंदरूनी चोट आती है। इसके बाद वह बेहोश हो जाती है। दूसरी तरफ से देख रही रश्मि, हिमांशी को बुलाती हैं लेकिन वह कोई आवाज नहीं दे पाती हैं। इसके बाद बिग बॉस बीच में ही टास्क को रोक देने की हिदायत देते हैं। वहीं आसिम दूसरी तरफ से कूद कर हिमांशी को गोद में उठाते हैं और घर के भीतर लेकर जाते हैं।
बिग बॉस में इस वक्त कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए घरवालों को टास्क दिया गया है। टास्क में बिग बॉस से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट सहित उनके परिवार के सदस्य भी हिस्सेदार हैं। इसी टास्क के दौरान हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) पर विकास गुप्ता गिर जाते हैं जिसके बाद वह अचेत हो जाती हैं। हिमांशी को इस हालत में देख आसिम सहित घरवाले भी बैचेन हो जाते हैं। टास्क में प्रतियोगियों को ज्यादा से ज्यादा पैसे लूटने होते हैं। हिमांशी सहित कश्मीरा, देवोलीना और बाकी के लोगे गेम में पैसे लूटने के दौरान घरवाले एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं। कई कंटेस्टेंट छीना झपटी में नीचे गिर जाते हैं। हिमांशी भी नीचे गिर जाती हैं जिसके उपर भी कई कंटेस्टेंट गिर जाते हैं। इसके बाद हिमांशी अचेत हो जाती हैं।
विशाल अपनी टीम वालों को समझा रहा है कि तुम लोग पांच हो नोट पर ही लोट जाओ किसी और को मत लूटने दो। विकास और देवोलीना को टारगेट करो फिर गेम जीत जाएंगे। बता दें अभी तक विकास दो बार जीत चुके हैं। वह सिड के लिए खेल रहे हैं।
टास्क का दूसरा राउंड पूरा हुआ। इस दौरान विकास गुप्ता कुल 750 नोट लूटे हैं। वहीं सना के भाई शहबाज और कश्मिरा की टीम ने कुल 500 नोट ही लूट पाएं। इस बार भी विकास जितते हैंऔर नियम के मुताबिक उनको ये अधिकार मिलता है कि किसी 2 को वो कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर सकते हैं जिसके बाद वह विशाल और आरती का नाम लेते हैं।
सना सिड को इमोशनल ब्लैकमेल करती हैं। वह सिद्धार्थ को किस्स करने के लिए दबाव डालती हैं। कहती हैं, दो हफ्ते रह गए हैं मैं तेरे मुंह नहीं लगूंगी। सना जिद करने लगती हैें और कहती हैं कि तुझे मेरे सिर की कसम। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को किस्स करना पड़ता है।
विकास लूटेरे टास्क में सबसे ज्यादे पैसे इकट्ठा करने को लेकर विनर घोषित होते हैं। गेम के विजेता होने के नाते बिग बॉस विकास से किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहते हैं जिसे वे कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं। विकास तब शहनाज का नाम लेते हैं। कारण बताते हुए कहते हैं कि सना के भाई शहबाज के गेम खेलने का तरीका उन्हें पसंद नहीं आया। अब सना की जगह उनके भाई शहबाज लेंगे टास्क में हिस्सा