‘बंदिनी’ फेम टीवी एक्टर शार्दुल पंडित आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 8 महीने से काम से बाहर होने और अभिनय के ज्यादा मौकै न मिल पाने के कारण शार्दुल डिप्रेशन में हैं। फिलहाल एक्टर ने मुंबई छोड़ घर वापस लौटने का फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शार्दुल ने बताया, ‘हेल्थ प्रॉब्लम के चलते मैं 8 महीने से काम से बाहर चल रहा हूं। इसके अलावा तीन बार पीलिया होने की वजह से मैं करीब सालभर से अस्वस्थ हूं। यही वजह थी कि टीवी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ मेरे हाथ से निकल गया।’

शार्दुल ने आगे कहा, ‘लॉकडाउन के पहले मुझे एक वेबसीरीज भी ऑफर हुई थी, लेकिन मैं नहीं जानता कि मुझे वो करना है या फिर नही। पहले से ही मैं आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और मेरी बचत भी लॉकडाउन के दौरान खर्च हो चुकी थी। फिलहाल मेरे पास घर छोड़ने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नही बचा है। मैं मुंबई नहीं छोड़ना चाहता था लेकिन मैं काम करूं या नहीं, मुझे किराया तो देना ही होगा और दूसरे खर्चे भी उठाने ही पड़ेंगे।’

खराब सेहत के चलते डिप्रेशन में हैं शार्दुल: शार्दुल ने बताया कि खराब सेहत के चलते उनके काम पर खासा असर पड़ा है। इसके अलावा रिजेक्शन, असफलताओं, लंबी बीमारी और दोस्तों द्वारा अलग-थलग किए जाने के चलते भी उन्हें तकलीफों का सामना करना पड़ा है। शार्दुल ने कहा, ‘मैंने एक थेरेपिस्ट से भी कंसल्ट किया है और अपने आपको करण पटेल और अंकिता भार्गव जैसे दोस्तों के आसपास रखा, जो कि मेरे साथ खड़े थे। मैंने पेंटिंग, मेडिटेशन और राइटिंग में भी वक्त बिताया जिससे मेरी डिप्रेशन से रिकवर होने में काफी मदद हो रही है।’

उम्मीद है की मेकर्स करेंगे कॉल: शार्दुल ने कहा कि, ‘मैंने इस उम्मीद के साथ मुंबई छोड़ दिया है कि किसी न किसी ने कहीं न कहीं मेरा काम देखा होगा और जानता होगा कि मैं कितना मेहनती ऐक्टर हूं। और वह जरूर मुझे कॉल करेगा। बता दें कि शार्दुल पंडित ‘बंदिनी’, ‘गोद भराई’, ‘कितनी मोहब्बत है 2’, ‘सिद्धि विनायक’ और ‘कुलदीपक’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। इन धारावाहिकों में शार्दुल के अभिनय को काफी सराहा गया और उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी।