बिग बाॉस 10 में बुधवार की रात के दिखाए गाए एपिसोड में आखिरकार बाबा ओम स्वामी की वापसी हो गई। पीछले कुछ दिनों से बाबा सिक्रेट रूम में बैठकर घरवालों पर नजर बनाए हुए थे। आज के दिन की शुरुआत जिंदगी एक सफर है सुहाना गाने के साथ होती है। इसके बाद घरवाले अपने किचन के सामान खरीदने के लिए इकट्ठा होते हैं। नितिभा कौल घर के सदस्यों को लक्जरी बजट टास्क पढ़कर सुनाती है। इस टास्क के अंत में घरवालों को मौका दिया जाता है कि वो 1400 प्वाइंट खर्च करके बाबा स्वामी ओम को वापस घर में बुला सकते हैं। इसके बाद घर के सभी सद्यों जोर से हंसते हैं। आखिरकार बाबा भी बिग बॉसे एक आखिरबार घर वालों का दिल जीतने का मौका देना की प्रार्थना करते है और इसके बाद बाबा की घर में वापसी हो जाती है।
#OmSwami says #ManuPunjabi & #ManveerGurjar don't consider #LokeshSharma their sister, they're just playing a game! Do you agree? #BB10 pic.twitter.com/HVPQQ0dSY8
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 9, 2016
#ManuPunjabi finds #OmSwami's allegations offensive & he retaliates in anger, claps his hands! More in #BB10! pic.twitter.com/3Yav96D1Po
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 9, 2016
घरवाले बाबा की वापसी पर जबरदस्त खुशी मनाते हैं। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकती। घरवाले बाब को बताते हैं कि उनकी टीम के तीन लोग एलिमिनेश के लिए खतरे में हैं। इसके बाद बाबा घर के सदस्यों से बात करते हैं सबसे पहले उनका झगड़ा मोना से होता है। बाबा मोना को बताते है कि सिक्रेट रूम से उन्होंने देखा कि मोना एक्टिंग करती है जबकि उसने कहा था कि वो घर में एक्टिंग नहीं करती। इस बात मोना बाबा पर भड़क जाती है। इसके बाद बाब मनु पर हमला बोलते हुए कहते है कि मनु जो कहता है कि मोना उसकी दोस्त है लोकेश उसकी बहन है असल में वो किसी को कुछ नहीं मानता। इस बात पर मनु बाबा पर भड़क जाता है हालांकि लोकेश बाबा का समर्थन करती दिखती। बाद में लोकेश नितिभा से कहती है उसे लगता है कि वो ज्यादा समय घर में नहीं टिक पाएगी। वहीं मनवीर मनु और नवीन से कहता है कि बाबा हमारी टीम में फूट डालने आया था देखो डाल दी।
#OmSwami is back in the house with a bang!
Everyone welcomes him with open arms! #BB10 pic.twitter.com/74iva1rZg1— Bigg Boss (@BiggBoss) November 9, 2016