कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘बालवीर’ में ध्वनि परी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अनुराधा खेरा (Anuradha khaira) पर बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। अनुराधा ने लॉकडाउन से एक हफ्ता पहले ही नए फ्लैट में शिफ्ट किया था। लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद कर दी गई है। और उनकी सेविंग भी खत्म हो रही है ऐसे में घर से बेघर होने का डर सता रहा है।
एनबीटी के एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुराधा ने बताया था कि मेरी दिल से इच्छा थी कि मैं मुम्बई में पीजी या फ्रेंड्स के साथ रूम शेयर करके नही बल्कि अकेले किराए के घर पर रहूं। उस वक्त पैसे इतने नही होते थे कि मैं नया घर अफोर्ड कर सकूं। मैंने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया और काफी मेहनत के बाद मुझे जब एक शो मिला तब जाकर मेरी अच्छी कमाई शुरू हुई। सबकुछ ठीक चल रहा था। महीने के 25 दिन मैं काम करती और अच्छी कमाई करने लगी।’
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैं काफी मेहनत कर रही थी और दो महीने लगातार पैसे बचाकर मैंने मलाड में 1 बीएचके फ्लैट रेंट पर लिया। मेरे सारे पैसे डिपॉजिट में चले गए। मुझे रूम शिफ्ट किए हुए 1 हफ्ता ही हुआ था कि लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद कर दी गई। अब मेरे पास थोड़ी सी सेविंग्स बची हुई है जो कि खत्म होने को है। सेविंग्स खत्म होने के चलते मुझे ये डर सता रहा है कि कहीं मैं घर से निकाल न दी जाऊं। मैं ये दुआ करती हूं कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हों और शूटिंग फिर से शुरू होने के साथ ही मेरा काम चल पड़े।’
बता दें कि अनुराधा खेरा झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। अनुराधा ने बालवीर से पहले सावधान इंडिया, नीली छतरी वाले और फेयर फाइल्स जैसे लोकप्रिय धारवाहिकों में नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल्स के अलावा अनुराधा ने ‘दी टेप’ नाम की हिंदी फिल्म में लीड रोल किया था जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया था। इसके अलावा उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘घायल रिटर्न्स’ में भी देखा गया था।

