टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं। कभी वह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर रिएक्ट करते हुए नजर आती हैं, तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट का हिस्सा बन जाती है। अब हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन के वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हुआ।
जिसमें वह एक शख्स को धक्का देते हुए नजर आई थीं। दरअसल, जया बच्चन मंगलवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पहुंचीं थीं, वहां एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही उस शख्स को एक्ट्रेस ने देखा तो वह गुस्से से भर गईं और उन्होंने उसे धक्का तक दे दिया। अब इसी को लेकर रूपाली से सवाल किया गया। चलिए जानते हैं रूपाली ने क्या कहा।
क्या बोलीं रूपाली गांगुली
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनीं। इस दौरान पैप्स ने उनसे जया बच्चन के वीडियो पर सवाल किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “जया जी को देखकर… जया जी को देखकर मैं… ‘कोरा कागज’ की थी, उन्होंने मेरे पापा के साथ, जिसमें पापा को नेशनल अवॉर्ड मिला था। जया जी का काम देखकर, ‘कोरा कागज’ देखकर मैंने एक्टिंग सीखी है। उम्मीद करती हूं कि उनसे ये बर्ताव न सीखूं।”
कंगना रनौत ने भी कसा था तंज
इससे पहले बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी जया बच्चन के इस वीडियो पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया था। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, “सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उसके नखरे और बदतमीजी सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी है। समाजवादी की टोपी उनके ऊपर मुर्गे की कलगी जैसी लगती है और वे खुद लाल टोपी लगाकर किसी लड़ाकू मुर्गे की तरह दिखाई पड़ती है। कितने शर्म की बात है।