Anupama: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन धमाका देखने को मिल रहा है। अनुज द्वारा शाह परिवार के सामने अनुपमा की खातिर मन में प्यार कबूल करने के बाद से ही दोनों बा के निशाने पर आ गए हैं। जहां पहले बा दोनों को ताने मारते नहीं थकती थीं तो वहीं अब वह दोनों को शादी के लिए मजबूर करती दिखाई देंगी। इतना ही नहीं, जब उनका दांव उल्टा पड़ जाएगा तो वह अनुपमा को कारखाने से बाहर निकालने और तोड़फोड़ करने पर भी उतर आएंगी।

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को चार गुणा बढ़ा दिया है। वीडियो में बा के तेवर से हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं, बा द्वारा की गई बेइज्जती से बापू जी भी बिल्कुल टूट गए और वहीं जमीन पर ही बैठ गए। हालांकि इसके बाद भी बा ताने मारते नहीं थकीं।

बा ने अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर आरोप लगाते हुए कहा, “बिना रिश्ते का प्यार अय्याशी होता है, इसलिए इस सिंदूर को अनुपमा की मांग में भर और बना ले इसे अपनी घर की गृहलक्ष्मी।” बा से परेशान होकर अनुज चुटकी में सिंदूर लेता है और अनुपमा को लगा देता है। इस बात से बा बिल्कुल हैरान रह जाती हैं। उनका रवैया देख बापूजी उन्हें कारखाने से जाने के लिए कहते हैं।

बापूजी की यह बात बा को चुभ जाती है, जिससे वह उनपर भी बरस पड़ती हैं। बा ने बरसते हुए कहा, “सच तो यह है कि ना आप अच्छे पति थे और न ही अच्छे पिता। आप कल भी फेल थे और आज भी फेल हैं। अगर मेरा बेटा नहीं होता तो आज हम दोनों ही फुटपाथ पर बर्तन मांज रहे होते। बड़े आए कारखाने वाले।” बा का यह व्यवहार देख उनके भाई ने भी उन्हें चुप कराने की कोशिश की।

लेकिन बा के सिर पर इस कदर भूत सवार था कि उन्होंने अपने भाई को भी थप्पड़ मार दिया। बा ने कहा, “तुम लोगों ने मेरे घर को बर्बाद किया है और तोड़ दिया है। इसलिए मैं भी आज सबकुछ तोड़ दूंगी।” बा ने गुस्से में अकेडमी में लगा अनुपमा का पोस्टर फाड़ दिया और बापूजी से कहा, “आज के बाद आप घर में गूंगे गुड्डे की तरह रहेंगे, मेरे और मेरे बेटे के शब्द होंगे और केवल मेरा ही घर होगा।”