बिग बॉस 14 की विनर और टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने यूट्यूब पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कोविड संक्रमण के बाद का अपना अनुभव बता रही हैं। रुबीना इसी महीने कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं थीं। वीडियो में रुबीना ने अपने कोविड पॉजिटिव पाए जाने से लेकर क्वारंटाइन के दिनों को दर्शाया है। रुबीना अपना अनुभव सुनाते हुए रो पड़ती हैं और अपने फैंस को फिक्र दिखाने के लिए शुक्रिया भी कहती हैं।
वीडियो की शुरुआत में रुबीना रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाती दिखीं हैं जिसमें वो कोविड पॉजिटिव आने पर खुशी जताती हैं और कहती हैं, ‘एक महीने के बाद मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगी।’ रुबीना इसके बाद 17 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो जाती हैं। रुबीना ने वीडियो में बताया कि उन्हें बदन दर्द, सिर दर्द जैसे लक्षण आए जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रुबीना ने कहा कि वो कोविड से लड़ने के लिए घरेलू नुस्खे आजमा रही हैं जैसे भांप लेना, काढ़ा पीना। वो प्राणायाम के जरिए भी खुद को ठीक रखने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपने फैंस से भी गुजारिश की कि वो बाहर न निकलें लेकिन अगर वो काम से बाहर निकल रहे हैं तो पूरी सुरक्षा के साथ ही निकलें।
रुबीना ने आगे कहा, ‘मैं कई दिनों से इस वीडियो को शेयर करने की सोच रही थी। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतना प्यारा परिवार मिला है। इतने अच्छे और ख्याल रखने वाले पति मिले हैं। मेरी बहनें कमाल की है और मेरे फैंस भी। मैं सबके मैसेज पढ़ रही थी, मुझे पता है आपके प्रार्थनाओं को सुन लिया गया है।’ इसी बीच रूबीना भावुक हो गईं और रोने लगीं।
उन्होंने वीडियो में अपने डेली रूटीन और डाइट को भी शेयर किया है। रुबीना शिमला में क्वारेंटिन हैं वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका में हैं।
रुबीना ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें वो अभिनव को याद कर रही हैं। अभिनव के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए रुबीना ने लिखा कि एक महीना हो गए, तुम्हारी बाहों से अलग हुए मुझे।’