जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। जोया अख्तर की यह फिल्म मशहूर ‘आर्चीज कॉमिक्स’ से अडेप्ट की गई है। फिल्म का शानदार टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है। ‘द आर्चीज’ का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म के टीजर को नेटफ्लिक्स के ब्राजील में होने वाले तुडुम इवेंट में रिलीज किया गया।
जोया अख्तर की इस फिल्म से इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के साथ कई स्टारकिड्स एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले है। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली है।
वहीं फिल्म का टीजर सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने इस पर टिप्पणी की है। एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शाहरुख खान को अगर अपनी बेटी को लॉन्च करना ही था तो किसी अच्छी फिल्म से करते। एक्टर के मुताबिक द आर्चीज एक ठंडी फिल्म है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं वास्तव में समझ नहीं पा रहा हूं कि भाई जान शाहरुख खान क्यों बिटिया को ऐसी ठंडी फिल्म ‘द आर्चीज’ में लॉन्च होने दिया? लॉन्च करना ही था तो ₹300 करोड़ बजट की फिल्म में करते।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जिया नाम की यूजर ने लिखा कि सुहाना ने सचमुच 90 के दशक का फैशन को बखूबी स्टाइल किया है। एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं आर्चीज कॉमिक्स पढ़ता था और यह मेरे लिए, यह मेरे लिए सुंदर कमबैक है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘शाहरुख खान जो भी करते हैं दिमाग से करते हैं।’
फिल्म का टीजर
सुहाना खान और खुशी कपूर के लीड रोल वाली फिल्म द आर्चीज के टीजर में 60 के दशक की कहानी को दिखाया गया है। इस टीजर वीडियो में प्यार से लेकर ब्रेकअप तक को कवर किया गया है।
सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट भी फिल्म में मुख्य भूमका निभा रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने टीजर तो रिलीज कर दिया है , लेकिन अभी तक फिल्म के रिलीज डेट का एलान नहीं किया है।