आज का दिन काफी खास है क्योंकि आज 5 सितंबर है और ये दिन गुरुओं को समर्पित है। गुरु कोई भी हो सकता है, जो आपको स्कूल में शिक्षा दे, जीवन का ज्ञान दे, कठिन समय में आगे बढ़ने का हौसला दे या फिर कोई सबक सिखा जाए। वैसे तो बॉलीवुड एक्टर्स हर तरह का किरदार निभाकर हमारा मनोरंजन करते हैं, लेकिन कई बार वो बड़े पर्दे पर टीचर का किरदार निभाकर दर्शकों को कोई ना कोई सीख दे जाते हैं। टीचर्स डे पर हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीचर का किरदार निभाया और आम जनता उनसे बड़ी प्रभावित हुई।
शाहरुख खान
इसमें सबसे पहले हम शाहरुख खान का नाम लेंगे, जिन्होंने ‘चक दे इंडिया’ कोच कबीर खान का रोल निभाया था। वो एक स्ट्रिक्ट कोच दिखाए गए थे, लेकिन उनकी इस आदत ने कई लड़कियों को हॉकी खेलकर अपना नाम कमाने की हिम्मत दी थी। इस किरदार में शाहरुख को काफी पसंद किया गया था और उनका ये रोल काफी इंस्पायरिंग भी था।
आमिर खान
आमिर खान ने ‘तारे जमीन पर’ में एक ऐसे टीचर का किरदार निभाया है, जो कमजोर स्टूडेंट्स को अपने प्यार और समझ से आगे बढ़ने में मदद करता है। उन्होंने राम शंकर निकुंभ का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली थी। आमिर ने इस फिल्म के सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ में भी एक ऐसे ही गुरु का किरदार निभाया है, जो स्पेशल चाइल्ड का सहारा बनता है।
रानी मुखर्जी
अब हम बात करेंगे रानी मुखर्जी की, जिन्होंने फिल्म ‘हिचकी’ में एक ऐसी टीचर का किरदार निभाया था, जो टॉरेट सिंड्रोम से ग्रसित है और इसका सामना उसे अपनी जिंदगी में हर रोज करना पड़ता है। इसके कारण स्टूडेंट भी उसका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन अंत में वो एक ऐसी टीचर साबित होती है, जो किसी मां की तरह अपने स्टूडेंट को संभालती है। इस किरदार में रानी को खूब पसंद किया गया था।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में देबराज सहाय का किरदार निभाया था, जो रानी मुखर्जी के टीचर थे। रानी को मिशेल नाम की लड़की दिखाया है, जो ना देख पाती है और ना ही सुन पाती है। लेकिन देबराज एक ऐसे टीचर है जो मिशेल को ग्रेजुएशन करने के लिए तैयार करते हैं। उनका ये किरदार काफी इंस्पायरिंग है।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने वैसे तो अपने करियर में काफी किरदार किए हैं, लेकिन उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक ‘सुपर 30’ थी, जिसमें वो आनंद कुमार के किरदार में थे और वो एक ऐसा टीचर था जो गरीब बच्चों के लिए आईआईटी कोचिंग सेंटर चलाता है। ये फिल्म आनंद कुमार नाम के टीचर की सच्ची कहानी पर आधारित है।