आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। इसकी घोषणा खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की थी। ललित मोदी ने साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।सुष्मिता-ललित के रिलेशनशिप पर सोशल मीडिया में खूब बहसबाजी देखने को मिली।
किसी ने ट्रोल किया तो किसी ने बधाई दी। इसी बीच अब,बांग्लादेशी मूल की लेखिका तसलीमा नसरीन ने सुष्मिता और ललित के रिलेशनशिप और फोटोज पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने सुष्मिता से पहली मुलाकात का अनुभव शेयर किया है।
तसलीमा का सोशल मीडिया पोस्ट: फेसबुक पर तसलीमा नसरीन ने एक पोस्ट लिखा कि मैं सुष्मिता सेन से सिर्फ एक बार मिली हूं, हमारी मुलाकात कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई थी। उन्होंने मुझे लगे लगाया था और आई लव यू कहा था। मैं उनकी खूबसूरती पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही थी। सुष्मिता सेन की पर्सनैलिटी की तारीफें करते हुए, बांग्लादेश में जन्मी लेखिका ने आगे लिखा कि मुझे सुष्मिता सेन का व्यक्तित्व सबसे ज्यादा पसंद आया। कम उम्र में दो बेटियों को गोद लिया। उनकी ईमानदारी, बहादुरी, जागरूकता, आत्मनिर्भरता पसंद आई, सीधापन और उनकी दृढ़ता पसंद आई। लेकिन सुष्मिता अब अलग-अलग अपराधों में शामिल एक बेहद अनाकर्षक व्यक्ति के साथ समय बिता रही हैं।
सुष्मिता सेन पर साधा निशाना: तसलीमा नसरीन ने सुष्मिता पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ललित से प्यार हो सकता है। क्योकि आदमी सुपर अमीर है? तो क्या वह पैसे के लिए बिक गई थीं? हो सकता है कि वह उस आदमी के साथ प्यार में है। लेकिन विश्वास नहीं करना चाहती कि वह प्यार में है। जिन्हें पैसों से मोहब्बत हो जाती है, मेरी नजरों में वो बहुत जल्दी इज्जत खो देते हैं।
बता दें कि ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि वह और सुष्मिता जल्द ही शादी कर लेंगे। वहीं इस पर सुष्मिता सेन ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि न तो उन्होंने शादी की ही और न ही सगाई। वह जहां भी हैं खुश हैं। इस पर तसलीमा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सुष्मिता सेन बहुत ही आत्म निर्भर और आत्म विश्वासी लड़की है। लेकिन क्यों वह एक ऐसे आदमी के साथ शादी करेंगी? ऐसी कोई जरूरत ही नहीं है।