पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में नजर आईं। इस दौरान उन्हें सिंगर के साथ स्टेज पर झूमते हुए देखा गया। यहां तक कि एपी ने तारा को किस भी किया और इस दौरान ऑडियंस में मौजूद तारा के बॉयफ्रेंड और एक्टर वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी काफी वायरल हुआ था। अब तारा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे नेगेटिव पीआर कैंपेन पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, तारा ने इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो री-शेयर किया है। इस वीडियो में इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उन्हें पीआर कंपनी ने तारा सुतारिया का नेगेटिव पीआर करने के लिए कहा। इसके लिए कंपनी ने उन्हें कुछ कमेंट लिखते हुए एक लिस्ट भी दी और उसके ऊपर कंटेंट बनाने के बदले 6 हजार रुपये का भुगतान करने का प्रस्ताव भी मिला था। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
तारा के कैरेक्टर पर उठाए गए सवाल
दरअसल, हाल ही में तारा सिंगर एपी ढिल्लों के पुणे कॉन्सर्ट में नजर आई थीं, जिसके बाद अफवाहें फैलने लगी कि उनके बॉयफ्रेंड वीर पहारिया, जो कॉन्सर्ट में मौजूद थे तारा और ढिल्लों को एक साथ स्टेज पर देखकर असहज हो गए। इसके बाद तारा को ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ गई। बहुत से लोगों ने तो उनके कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए और यहां तक कि उनके आदर जैन के साथ पुराने रिश्ते को भी घसीटा।
ऐसे में उस इन्फ्लुएंसर का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, “आवाज उठाने और यह बताने के लिए धन्यवाद कि यह सब पैसे लेकर किया गया पीआर है और मेरी रेप्युटेशन को खराब करने के लिए किया गया है। यह घिनौना है कि उन्होंने कुछ पॉइंट की सूची बनाई और क्रिएटर्स को उन्हें शेयर करने के लिए कहा, शर्मनाक।”
तारा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि उसे तारा के खिलाफ नेगेटिव कंटेंट बनाने के लिए 6,000 रुपये के बदले में कुछ पॉइंट की सूची भेजी गई थी। क्लिप में इन्फ्लुएंसर ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि आपको एक घंटे में भुगतान मिल जाएगा, आपको बस उन 8 पॉइंट को अपने कंटेंट में डालना है, जो हमने शेयर किए हैं।”
पॉइंट्स में लिखी थी ये बातें
इसके बाद एक्ट्रेस ने उन पॉइंट्स की लिस्ट भी शेयर की, जिनमें उन्हें ‘पैसे के पीछे भागने वाली’ बताया गया था। एक पॉइंट में लिखा गया था कि वह वीर के साथ सिर्फ उसके पैसों के लिए है।’ एक अन्य पॉइंट में लिखा था कि वह हर लड़के का बुरा सपना।
इस लिस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए तारा ने कैप्शन में लिखा, “ये कैप्शन और पॉइंट्स सैकड़ों क्रिएटर और हजारों मीम पेजों को भेजी गई हैं। क्या ये सब मेरी छवि खराब करने, मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है? शर्मनाक और घिनौना। साफ है कि खुश लोगों को देखकर दुखी लोगों को तकलीफ होती है। मैं सच को शेयर करना बंद नहीं करूंगी, खुद देख लीजिए।”
यह भी पढ़ें: ‘उसने मेरा नंबर मांगा था’, मालती चाहर ने बताया अपने और अमाल मलिक के रिश्ते का सच, बोलीं- हम फोन पर…
