Gadar 2 बहुप्रतिक्षित फिल्म है, जिसके लिए फैंस ने पूरे 22 सालों तक इंतजार किया है। तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी सिल्वर स्क्रीन पर वापस आ रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल इस वक्त फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘गदर 2’ अगस्त 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। एक बार फिर दोनों साथ में दिखने वाले हैं, लेकिन क्या किसी को पता है ये दोनों एक्टर्स इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।

गोविंदा और काजोल थे पहली पसंद

जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल से पहले गोविंदा को तारा सिंह के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन जब गोविंदा की फिल्म ‘महाराजा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गई, तो निर्माताओं ने अपना इरादा बदल दिया। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि अमीषा पटेल की जगह फिल्म में पहले काजोल को लेने का इरादा था। लेकिन काजोल ने ये रोल करने से मना कर दिया था। काजोल उस वक्त टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं।

हालांकि सनी देओल और अमीषा पटेल अपने किरदारों को निभाने में खरे उतरे और ये फिल्म सुपरहिट रही। जिसके बाद अब मेकर्स ने दूसरे पार्ट में भी दोनों को साइन किया है। इस पार्ट में कई नए अभिनेता भी जुड़े हैं। क्योंकि अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं हैं तो उनका किरदार अन्य कलाकार द्वारा निभाया जाएगा।

अमरीश पुरी का रोल कर सकते हैं ये एक्टर
‘गदर’ के पहले पार्ट में अमरीश पुरी ने विलेन का रोल निभाया था। वह सकीना के पिता बने थे। पहले कहा जा रहा था कि इस पार्ट में रोहित चौधरी,अमरीश पुरी द्वारा निभाये गए अशरफ अली के रोल में नजर आ सकते हैं। लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ में नजर आ चुके मनीष वाधवा ये किरदार निभाएंगे। हालांकि एक्टर ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बीते दिनों खबर थी कि उनका ‘गदर 2’ का लुक वायरल हो गया है, इसपर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रिएक्ट किया था और कहा था कि वह लुक ‘पठान’ का है। हाल ही में, सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया जिसमें वह खुद और अमीषा पटेल हैं।

पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या आप तारा सिंह और सकीना की इस महाकाव्य प्रेम कहानी को एक बार फिर से देखने के लिए तैयार हैं? गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।”