बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को उनकी एक्टिंग से साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। वो आज भले ही स्क्रीन्स से दूर हैं। मगर, उन्हें आज भी ‘आशिक बनाया आपने’ जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। इसमें इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। इसका टाइटल ट्रैक काफी चर्चा में रहा था। इस गाने में तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया था, जो कि काफी वायरल हुआ था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने 18 साल बाद इस पर खुलासा किया है। उन्होंने उस मोमेंट को याद किया है जब वो इसे करने के दौरान असहज हो गई थीं। इसे उन्होंने काफी ‘अजीब’ बताया है।

दरअसल, तनुश्री दत्ता ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बातचीत की। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने और इमरान हाशमी के किसिंग सीन पर बात की। उन्होंने कहा कि उनके लिए इमरान हमेशा पहले दिन से ही एक्टर रहे हैं। उनके साथ तनु ने तीन फिल्में की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके और इमरान के बीच चॉकलेट में भी एक किसिंग सीन शूट किया गया था, जिसे मूवी में नहीं रखा गया। तनुश्री दत्ता आगे बताती हैं कि पहली बार उनके लिए ये सब काफी अजीब था। दूसरी बार थोड़ा कम अजीब लगा। उनका मानना है कि व्यक्तिगत रूप से वास्तविक जीवन में उनके (तनुश्री और इमरान हाशमी) बीच कोई तालमेल नहीं था।

किसिंग सीन के दौरान ऐसी थी इमरान हाशमी की हालत

इतना ही नहीं तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी की किसर वाली छवि पर भी बात की। उन्होंने बताया कि भले ही उनकी किसर बॉय वाली छवि है, लेकिन वो किसिंग सीन को करने में सबसे ज्यादा अनकंफर्टेबल थे। उनका मानना है कि वो सहज किसर नहीं हैं और ना ही एक्ट्रेस।

‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में साल 2005 में ‘आशिक बनाया आपने’ से डेब्यू किया था। इसमें उनकी और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री खूब जंची। इसके बाद उन्होंने उनके साथ दो और फिल्मों में काम किया। इसमें ‘चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स’ और ‘गुड बॉय, बैड बॉय’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा वो ‘रकीब: राइवल्स इन लव’, ‘ढोल’, ‘सास बहू और सेंसेक्स’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘हम ने ली है शपथ’ (2013) में देखा गया था। हालांकि, उनके करियर में तब बदलाव आया जब उन्होंने दूसरी चीजों के लिए अभिनय से दूर जाने का फैसला किया।

स्क्रीन्स से दूरी बनाने के बाद तनुश्री दत्ता चर्चा में एक बार फिर से तब आईं जब उन्होंने मीटू कैंपेन की शुरुआत की। उन्होंने साल 2018 में नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप लगाया था। इस कैंपेन के तहत ना केवल तनुश्री दत्ता ने बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने खुलकर अपनी बात रखी थी और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आए थे।