Tanushree Dutta Reply to Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हाल ही में अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनका घर में ही शोषण हो रहा है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ, जिस पर लोगों ने एक्ट्रेस के प्रति सहानुभूति भी दिखाई थी। वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू भी दिए और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही उनको भी मारने की कोशिश की गई। मगर अब तनुश्री अपने नए पोस्ट की वजह से विवादों में घिर गई हैं।

इस पोस्ट में वह मटन के फायदे बताती हुई नजर आ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस खाने को आयुर्वेद में दवाई माना जाता है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मटन का सेवन सावन का व्रत करने के बाद खाया जिसपर लोग कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।

जब भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लड़ा था सलमान खान का केस, 27 साल पुराने मामले में दिलाई थी जमानत

तनुश्री दत्ता ने क्या लिखा है?

तनुश्री दत्ता ने मटन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,
”अगर कोई आपको इतना परेशान कर रहा है कि आपकी मानसिक सेहत पर असर पड़ रहा है, तो अपने खाने पर ज़्यादा ध्यान दें। क्योंकि खाना ही दवा है! मेरी डाइट बहुत सोच-समझकर और आयुर्वेद पर आधारित होती है। मेरा मानना है कि भोजन ही औषधि है, इसलिए मैं हर परिस्थिति में, जितना हो सके, खुद को बेहतरीन स्थिति में रखने की कोशिश करती हूं।”

तनुश्री आगे लिखती हैं,
”आज मुझे भीतर से एक दिव्य प्रेरणा मिली इसे साझा करने की। आज मैंने श्रावण के लिए शाम 7 बजे तक व्रत रखा और फिर रात के खाने में पोषण से भरपूर काली दाल, मटन और चावल पकाए। धार्मिक व्रत कठोर होने की ज़रूरत नहीं, हर व्यक्ति अपनी शारीरिक ज़रूरत के हिसाब से इसे ढाल सकता है। इस तरह का उपवास मेरे लिए सबसे अच्छा रहता है। उपवास भी हो जाता है, मानसिक शक्ति भी बढ़ती है, और उपवास के बाद मैं हाई प्रोटीन और पौष्टिक भोजन ले लेती हूं ताकि शरीर भी बेहतरीन तरीके से काम करता रहे।”

तनुश्री ने आगे लिखा,
”बच्चों के लिए यह एक नुस्खा है जो लो आयरन, लो ब्लड काउंट, तनाव के कारण कमजोर दिमाग, या फिर जो बच्चे बहुत चिड़चिड़े रहते हैं, बात नहीं मानते, बहुत हाइपर होते हैं, पढ़ाई में कमजोर हैं या खेलों में भाग नहीं ले पाते क्योंकि उनमें एनर्जी कम है, या बिना वजह उदास या गुस्सैल रहते हैं। ऐसे बच्चों को यह भोजन दीजिए। सब्ज़ियों की भाजी या दाल के साथ इसे खिलाइए। उनकी परेशानी कम होगी।

मटन पाया आजकल भारत में बहुत महंगा हो गया है, मैं जानती हूं, लेकिन बकरे की चर्बी और भैंस की चर्बी में वही औषधीय गुण होते हैं जो पाए में होते हैं, थोड़ा कम सही, पर अगर हफ्ते में एक बार यह खा लेंगे तो बच्चों को बहुत फायदा होगा।”

तनुश्री ने ये भी लिखा,

”महादेव बच्चों की सेहत और भलाई को लेकर बहुत दुखी हैं, और अन्य चीजों को लेकर भी। उन्होंने ही मुझे ज़ोर देकर कहा कि मैं यह पोस्ट करूं क्योंकि मैं स्वभाव से एक प्राकृतिक हीलर आत्मा हूं और मुझे ऐसे कई छोटे-छोटे उपाय पता हैं जिनसे बिना ज्यादा खर्च या झंझट के शरीर और ऊर्जा को भीतर से ठीक किया जा सकता है। महादेव चाहते हैं कि मैं यह ज्ञान सोशल मीडिया पर साझा करूं। उन्होंने मेरी तरह की कई आत्माओं को इस पृथ्वी पर भेजा है ताकि इस ग्रह परिवर्तन के समय मदद की जा सके।

महादेव बच्चों से सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं। ये सभी बच्चे नारायण के रूप हैं। कृपया इन्हें प्यार से संभालें, इन पर ज़्यादा दबाव न डालें। ये उनके छोटे-छोटे अंश हैं। इन्हें तकलीफ मत दीजिए। ये उनके संत हैं।”

लोगों के निशाने पर आईं तनुश्री

वीडियो देखने और कैप्शन पढ़ने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “आप सावन में क्या दिखा रही हैं, आप ठीक तो हैं?”

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा- ”हां बिल्कुल, मां कामाख्या को भी सावन में यही भोग लगता है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब गले में भोले की माला पहन ली, तो यह सब क्यों?

एक्ट्रेस ने लिखा, ”भोले बाबा भी बाघ की छाल पर बैठते हैं, भूले नहीं। मां कामाख्या को सावन में भी यही भोग लगता है। ये मेरी डाइट है, जो मां कामाख्या से प्रेरित है। आप कह रहे हैं कि देवी सावन में यह भोग ग्रहण करके गलत कर रही हैं। वह रुद्राक्ष भी पहनती है। मैं एक जैसा लुक, एक जैसी हर चीज और एक जैसी डाइट फॉलो करती हूं।”

‘आजकल के बच्चे…’, करोड़ों कमाई के बाद भी मुंबई में किराए के घर में रहते हैं अनुपम खेर, कहा- ‘मरने के बाद…’