Tanushree Dutta On Sushant Singh Rajput: भारत में मीटू कैंपेन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते दिनों ही उन्होंने दावा किया था कि उनके ही घर में उनका शोषण किया जा रहा था। वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने रोते और बिलखते हुए दर्द बयां किया था। ऐसे में अब उन्होंने शोषण से लेकर तमाम मुद्दों पर एक टीवी चैनल से बात की और खुलासा किया कि कैसे उनको मारने की कोशिश की गई और वो परेशान हैं। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के जैसे ही मारने की कोशिश की गई।
तनुश्री दत्ता ने एनडीवी से बातचीत में कहा कि हाल ही में उन्होंने अपना जो वीडियो शेयर किया वो पिछले पांच साल का दर्द था। उन्होंने बताया कि उन्हें बिना बताए उनकी बिल्डिंग की सिक्योरियी बदल दी गई। उनके घर का ताला तक तोड़ दिया गया था। तनुश्री ने ये भी दावा किया कि उनके घर पर जानबूझकर एक नौकरानी को भेजा गया, जो उनके खाने में कुछ मिला दिया करती थी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ये सब उनके मीटू मूवमेंट के बाद शुरू हुआ। उन्होंने आगे ये भी बताया कि वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाली थी लेकिन मौत की वजह से पॉसिबल नहीं हो सका।
तनुश्री दत्ता ने इस बातचीत में कहा कि वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म करने वाली थीं। इससे उन्हें उम्मीद मिली थी लेकिन फिर उनकी सुसाइड की खबर सामने आई। एक्ट्रेस को लगता है कि एक्टर की मौत और उनके साथ जो हो रहा है, उसमें कहीं ना कहीं गहरा संबंध है। इस मामले को वो पूरी तरह से अलग नहीं मानती हैं। तनुश्री ने बताया कि हाल ही में वो उज्जैन गई थीं जहां उनके ऑटोरिक्शा के ब्रेक के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस का मानना है कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है कि या तो वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या कर लें या फिर पूजा मिश्रा की तरह पागल हो जाएं।
2028 में नाना पाटेकर पर लगाया था आरोप
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मीटू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर खुलकर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में अब उनका दावा कि इस घटना के बाद से उन्हें सताया जा रहा है।