भोजपुरी सिनेमा में अक्सर स्टार्स के बीच विवाद सुनने के लिए मिलता है। फिल्मों और गानों पर अश्लीलता का ठप्पा लगता रहा है, लेकिन, अब एक फिल्म को लेकर विवाद होता नजर आया। ये फिल्म किसी और की नहीं बल्कि तनुश्री चटर्जी की है। तनुश्री के साथ एक शख्स ने बदसलूकी की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। उनके साथ ही डायरेक्टर रितेश एस कुमार को भी खुले मंच पर धमकी दे डाली है। शख्स हाथापाई तक करने के लिए उतारू था लेकिन मौजूदा लोगों ने और फिल्म की टीम ने उसे रोका। लड़के को बाहर करके लोगों ने स्थिति को काबू किया। चलिए बताते हैं पूरा मामला।
दरअसल, तनुश्री चटर्जी इन दिनों फिल्म ‘लक्ष्मीनिया’ को लेकर चर्चा में हैं। इसका कहानी में एक ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रितेश एस कुमार ने किया है, जो कि इसके पहले रवि किशन के साथ ओशो के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सीक्रेट ऑफ लव’ का सफल निर्देशन कर चुके हैं। इसमें तनुश्री और सिंटू सिंह लीड रोल में हैं। इसी फ़िल्म में अमन नाम के इस युवक ने भी एक छोटा है रोल किया है, जिसका कहना है कि इसमें बड़ी जाति के लोगों को अलग और गंदे तरीके से पेश किया गया हैं। साथ ही उसके रोल को काट दिया गया हैं। बाद में विवाद इस कदर आगे बढ़ गया कि इस युवक ने फिल्म ना रिलीज कर पाने की धमकी दे डाली। साथ ही हाथापाई के लिए उतारू हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तनुश्री रोने लगती हैं और वो विवादों को लेकर कहती हैं कि वो खुद बंगाल से आती हैं। जैसे तैसे शख्स को बाहर किया गया और हालातों को काबू किया गया।
जाति पर आधारित है फिल्म
इस फ़िल्म कि शूटिंग बिहार के विभिन्न लोकेशन पर हुई है। फिल्म बड़ी जाति के लोगों के द्वारा समाज के छोटे जाति के लोगों पर किए दुराचार को दर्शाती है। यह फिल्म काफी मार्मिक हैं। देश की आजादी के इतने साल बाद भी आज के समय में भी भारत के कई गांव ऐसे हैं जहां छोटी जाति के लोगों को काफी यातनाएं झेलनी पड़ती हैं औ यही इस फिल्म का आधार है।
डायरेक्टर रितेश एस कुमार कि मानें तो उनका कहना हैं कि वो खुद बड़ी जाति से संबंध रखते हैं लेकिन ये घटना कहीं ना कहीं आज भी समाज में हैं। आए दिन छोटी जाति के लोगों की आवाज को दबा देते हैं। यही इस फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि है। उन्होंने पहले भी पटना में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी, जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा भी पहुंचे थे। बताते चलें कि फिल्म में लीड रोल कर रहीं अभिनेत्री तनुश्री भोजपुरी फिल्मों की जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने इसके पहले 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।