साउथ एक्टर विशाल कृष्णा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि एक्टर विशाल कृष्णा शादी करने जा रहे हैं। अब विशाल ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। विशाल कृष्णा ने बताया कि वह एक्ट्रेस साई धनशिका से शादी करने जा रहे हैं।

विशाल कृष्णा और साई धनशिका 29 अगस्त 2025 को शादी करेंगे। इस दिन विशाल का जन्मदिन भी है और दोनों इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं। हालांकि उम्र के फासले की वजह से यह शादी चर्चा में है। एक्ट्रेस साई धनशिका 35 साल की हैं और वह विशाल कृष्णा से 12 साल छोटी हैं। विशाल अभी 47 साल के हैं, शादी के दिन विशाल 48 साल के हो जाएंगे।

सोमवार को एक इवेंट में साई और विशाल ने अपनी शादी का ऐलान किया। दोनों 15 साल से दोस्त हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

New Movies Release: फुल एंटरटेनिंग होने वाला है ये हफ्ता, ‘केसरी वीर’ से ‘भूल चूक माफ’ तक रिलीज होने वाली हैं ये बेहतरीन फिल्में

कौन हैं साई धनशिका?

साई धनशिका तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में आई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “कबाली” में वे उनकी बेटी के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।

साई धनशिका ने अपने फिल्मी करियर में ‘पेरनमई’, ‘मांजा वेलु’ और ‘निल गवानी सेलाथे’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जिससे उन्हें पहचान मिली।
उनकी फिल्मों ‘अरावान’ और ‘परदेसी’ में उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।

‘मेरा चरित्र बताने वाली पोस्ट…’ नेहा सिंह राठौर ने वायरल MMS स्क्रीनशॉट पर दिया जवाब : ये सब देशभक्ति के नाम पर हो रहा

तमिल फिल्मों के अलावा, साई धनशिका ने तेलुगु सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उन्होंने ‘शिकारु’, ‘अंतिया तीर’ और ‘दक्षिणा’ जैसी तेलुगु फिल्मों में काम किया है और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।