एमएनएम की दो सहयोगी पार्टियां अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची और इंदिया जनानायगा काची हैं। 6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा के लिए वोटिंग होगी। जहां एमएनएम ने सरतकुमार की ऑल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची (आईजेके) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है।
वहीं सत्तारूढ़ AIADMK का बीजेपी और पीएमके के साथ गठबंधन है। डीएमके ने कुछ छोटे दलों के साथ मिल कर गठबंधन किया है। बीजेपी और पीएमके 23 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनावों में एमएनएम ने लगभग 4 % वोट हासिल किए थे।
Kamal Haasan to contest from Coimbatore South
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) March 12, 2021
बता दें, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हैं। जहां 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 29 अप्रैल तक अलग-अलग चरणों में संपन्न होगी। दो मई को मतगणना के बाद साफ होगा कि साल 2021 के सबसे पहले चुनावों में कौन-कहां बाजी मारता है।
Tamil Nadu में कुल 234 सीटें हैं और विस का कार्यकाल 24 मई को पूरा होगा। पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) का शासन है। राज्य की जनता ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को दोबारा गद्दी सौंपी थी। इस चुनाव में अन्नाद्रमुक को 135 सीटों पर विजय हासिल हुई थी।
जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) 88 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी। वहीं, भाजपा का खाता भी नहीं खुल सका था। इस बार के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक और भाजपा का गठबंधन हुआ है और उसका मुकाबला द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन से होगा।