Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: बॉलीवुड में एक नई लव स्टोरी शुरू हो गई है। जी हां! हाल ही में आलिया भट्ट स्टारर ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) में नजर आने वाले विजय वर्मा (Vijay Varma) और ‘बबली बाउंसर’ (Babli Bouncer) एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के बीच प्यार पनपने की खबर सामने आ रही है। नए साल पर गोवा में दोनों के बीच नजदीकियां देखी गईं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विजय और तमन्ना एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि लंबे समय से दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। अब किसी फैन के हाथ इसका सबूत भी लग गया है। जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वह किसी फैन द्वारा बनाये गए वीडियो में से ली गई है। तस्वीर क्लियर नहीं है, लेकिन दोनों एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं।

नए साल के मौके पर दोनों गोवा के एक लोकप्रिय रेस्तरां में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते और गले मिलते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं। Reddit पर अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसने लोगों को हैरान कर दिया है। पोस्ट का कैप्शन पढ़ा, “बस ये ही बात है। तमन्ना और विजय वर्मा एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं और किस कर रहे हैं। मैं रो रहा हूं।”

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने लिंक-अप के बारे में बात नहीं की है, लेकिन काम के बारे में बात करें तो दोनों कथित तौर पर लस्ट स्टोरीज़ 2 पर एक साथ काम कर रहे हैं। तमन्ना को आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ में रितेश देशमुख के साथ देखा गया था। उन्हें हाल ही में मधुर भंडारकर की ‘बबली बाउंसर’ में भी देखा गया था।

तमन्ना और विजय वर्मा को इससे पहले भी कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। दोनों अकसर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। 21 दिसंबर 2022 को तमन्ना 33साल की हो गई हैं,उनके जन्मदिन पर भी विजय वर्मा,तमन्ना के घर पर पहुंचे थे।