साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लोगों की पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। इन दिनों वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी एक फिल्म में साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर रही थी। इस दौरान उन्होंने उनसे एक सीन को लेकर बात की और फिर मेकर्स ने एक्ट्रेस को अनसुना करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
जब तमन्ना भाटिया को किया गया फिल्म से बाहर
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने फिल्मों में आने से लेकर कैसे स्ट्रगल किया सभी चीजों को इस इंटरव्यू में बताया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी किसी ने इस बात का फायदा उठाने की कोशिश की कि आप छोटी हैं, अनुभव नहीं है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “हां, लोग आपको नहीं, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को हिलाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि आप छोटे हैं और आपको दिखाते हैं कि आपको नहीं पता”। इसके बाद उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया।
तमन्ना भाटिया ने कहा, “मैं साउथ के एक बहुत बड़े स्टार के साथ काम कर रही थी। मुझे एक सीन से दिक्कत थी, तो मैंने उनको बताया कि मैं ये सीन नहीं करना चाहती। उन्होंने सेट पर सबके सामने कह दिया कि हीरोइन चेंज कर दो, मेरे मुंह पर और ये सब काफी हैरान करने वाला था।” हालांकि, इस दौरान उन्होंने उस साउथ स्टार का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कैसे इंडस्ट्री में ये सब चलता है इसका खुलासा जरूर कर दिया।
ऐसे सीखी तमन्ना ने साउथ की भाषा
इसके बाद इंटरव्यू में उनसे यह भी पूछा गया कि उन्होंने तेलुगु और तमिल भाषा कैसे सीखी, क्यों कि वह तो मुंबई में पली-बढ़ी हैं। इसके बाद उन्होंने डेब्यू भी साउथ मूवी से ही किया था। इसके बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “तेलुगु और तमिल फिल्में जब मैं करने लगी तो हर दिन सुबह पेपर आ जाता था डायलॉग का और वो डायलॉग्स कभी भी वो नहीं रहते थे, मतलब आपको जो डायलॉग्स दिए गए हैं, वो बदले जाएंगे। यह पकड़ के चलना पड़ता था। इसके बाद मैंने एक फिल्म शूट की तमिल की, जो 70 प्रतिशत गाड़ी में शूट हुई थी।”
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस मूवी के जो डायरेक्टर थे, वो तमिल के अलावा किसी और भाषा में बात नहीं कर सकते थे। इसलिए मैंने उनसे बात करने के लिए तमिल सीखी। ऐसे उन्होंने डायलॉग से इस सिलसिले को शुरू किया और आखिर में भाषा सीख ली।