ट्विटर और सरकार के बीच जारी विवाद ने उस वक्त एक नया मोड़ ले लिया जब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने कॉपीराइट उल्लंघन का हवाला देते हुए करीब एक घंटे तक ब्लॉक कर दिया। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद बीजेपी ने इस पर सख्त आपत्ति जताई। इस मुद्दे पर जारी हंगामे को लेकर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सवाल उठाया है।
उनका कहना है कि कुछ देर के लिए ट्विटर अकाउंट बंद हुआ तो लोकतंत्र खतरे में आ गया और उन पर मुकदमे करके क्या सरकार लोकतंत्र की रक्षा कर रही है। सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘एक मंत्री का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए बंद क्या हुआ, लोकतंत्र खतरे में आ गया। और यहां मुझपर 7 मुकदमे कर क्या ‘लोकतंत्र की रक्षा’ हो रही है?’
गौरतलब है कि सूर्य प्रताप सिंह ने कोरोना के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कोविड के दौरान टेस्ट के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर भी सवाल उठाए थे। रिटायर्ड आईएस ने गंगा में बहती लाशों की एक तस्वीर भी शेयर की थी। इन्हीं सब मामलों को लेकर उन पर कई एफआईआर किए गए हैं।
एक मंत्री का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए बंद क्या हुआ, लोकतंत्र खतरे में आ गया।
और यहाँ मुझपर 7 मुकदमे कर क्या ‘लोकतंत्र की रक्षा’ हो रही है?
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 25, 2021
बहरहाल, सूर्य प्रताप सिंह ने रविशंकर प्रसाद के मुद्दे पर एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अंधभक्तों को दिक्कत है तो ट्विटर छोड़ दें। वैश्विक कानून सबके लिए समान है, ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया था। ये बात अलग है कि भारत में मंत्री लोग राजा होते हैं, VIP होते हैं। अब चाटुकार चैनल्स इसे तूल देंगे, नैरेटिव चलाएंगे।’
अंधभक्तों को दिक्कत है तो ट्विटर छोड़ दें l
वैश्विक कानून सबके लिए समान है, ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया था l
ये बात अलग है कि भारत में मंत्री लोग राजा होते हैं ,VIP होते हैं l
अब चाटुकार चैनल्स इसे तूल देंगे, नैरेटिव चलाएंगे l
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 25, 2021
सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। शिवा बिहारी नाम के एक यार ने लिखा, ‘ट्विटर से ही मंत्रालय चलता है क्या ? ट्विटर से ही सरकारें चलती हैं क्या ? एक घंटे ट्विटर अकाउंट बंद पर हल्ला! यहां जनता को घंटों बिजली नहीं मिलती, महीनों पानी नहीं मिलता, वर्षों सड़क नहीं मिलती।’
पूर्णिमा कुमारी नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘सर मुझे समझ में नहीं आ रहा है एक घंटे में करते क्या। जो इतना तांडव मचा रहे हैं।’ शशि कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक मंत्री का ट्विटर अकाउंट बंद हुआ। लोग ऐसे तड़पने लगे जैसे किसी ने ऑक्सीजन मास्क मुंह से निकाल दिया हो। इतना तड़प क्यों?’
विकास पाल नाम के यूजर ने लिखा, ‘निकम्मी सरकार है ये, इनके खिलाफ बोलो तो मुंह बंद करने की कोशिश करते हैं ये लोग। फिर भी हमें डरना नहीं है अपनी जंग जारी रखिए।’