Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शानदार एक्टर श्याम पाठक TMKOC में ‘पत्रकार पोपटलाल’ का किरदार निभाते हैं। अपने किरदार की वजह से एक्टर देश विदेश में काफी पॉपुलर हैं। इतना ही नहीं तारक मेहता के एक्टर तो एक विदेशी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। जी हां, इस फिल्म में तारक मेहता के पोपट लाला यानी श्याम पाठक फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आए थे।

इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था। खास बात ये है कि इस फिल्म में श्याम पाठक अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। दरअसल, ये एक चाइनीज फिल्म है। फिल्म का नाम है- ‘लस्ट, कॉशन’। इसमें श्याम पाठक एक सुनार के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में वह एक जूलरी शॉपकीपर बन कर एंट्री मारते हैं। फिल्म में ‘पोपटलाल‘ की अंग्रेजी काफी ध्यान आकर्षित करने वाली है।

ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। अब जाकर इस फिल्म से एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें श्याम पाठक व्हाइट शर्ट और ब्लैक वासकेट पहने नजर आते हैं। वीडियो में श्याम नायक के पास एक चाइनीज महिला आती है और वह महिला को अनुपम खेर से मिलवाते हैं।

इस फिल्म की कहानी जापान कब्जे के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में ढेरों इरॉटिक सीन्स भी फिल्माए गए थे। इस फिल्म को अमेरिका में NC-17 रेटिंग मिली थी।

आपको बता दें, श्याम पाठक कई सालों से तारक मेहता शो के साथ जुड़े हुए हैं। श्याम पाठक को शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए खासा पसंद किया जाता है।

पोपटलाल का किरदार अपने छाते और कंजूसी के लिए बेहद मशहूर है। पोपटलाल का किरदार इसलिए भी मजेदार है क्योंकि शादी को लेकर वो बहुत पापड़ बेलते हैं लेकिन उनकी शादी होते- होते रह जाती है। लेकिन असल जिंदगी में श्याम पाठक पोपटलाल से एकदम जुदा हैं। उनका लाइफस्टाइल भी बेहद कमाल है।