पिछले 13 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। टीआरपी के चार्ट में हमेशा टॉप 5 में रहने वाला TMKOC के फैंस तो शो के रिपीट टेलीकास्ट भी खूब देखना पसंद करते हैं। शो के कैरेक्टर्स प्ले करने वाले एक्टर्स को भी लोग सोशल मीडिया पर काफी फॉलो करते हैं। हाल रही में ‘बागा बॉय’ ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है।

तारक मेहता शो में ‘बागा बॉय’ का कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर तन्मय वैकारिया ने एक बच्चे की तस्वीर अपने इंस्टा पर पोस्ट की है, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट है। इन दिनों तन्मय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। एक्टर आए दिन TMKOC से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।

इस बार ‘बागा बॉय’ ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक छोटा सा बच्चा टेलीफोन पकड़े दिख रहा है। बड़ी-बड़ी आंखों में काजल लगाए बच्चा फोन कान पर लगाए नजर आ रहा है। क्या आपने पहचाना कि ये बच्चा कौन है? नही ! तो हम आपको बताते हैं, ये वही है जो तारक मेहता शो में जेठालाल की नाक में दम किए रहता है- बागा बॉय।

शो में बागा बॉय नट्टू काका के साथ ही नजर आया करता था। नट्टू काका और बागा दोनों ही जेठा की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम करते थे। नट्टू काका और बागा की कैमेस्ट्री लाजवाब थी। वहीं दोनों जब जेठालाल से बात करते थे तो सेठजी का दिमाग खा जाते थे।

तन्मय ने जो तस्वीर शेयर की है वो काफी साल पुरानी है। बचपन की तस्वीर देखकर तन्मय वैकारिया को पहचान वाकई काफी मुश्किल है। इस फोटो को देख कर फैंस तन्मय के लिए कह रहे हैं कि वह बचपन में कितने क्यूट थे। तो कई फैंस ने कहा कि-तन्मय को अभी भी काफी क्यूट लगते हैं।

तन्मय लगातार अपने इंस्टाग्राम से कई फोटोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में तन्मय ने एक बच्ची की फोटो भी शेयर की थी। तन्मय ने इस दौरान अपने फैंस पूछा था कि क्या आपने इस बच्ची को पहचाना? इसके अलावा तन्मय ने अपने तारक मेहता ग्रुप की भी दो तस्वीरें शेयर की थीं। जिनमें वह विदेश घूमते नजर आए थे।