Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘बागा बॉय’ यानी तन्मय वेकारिया ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक नन्ही परी के साथ ‘बागा’ दिखाई दे रहे हैं। एक्टर तन्मय ने इस फोटो को जब फैंस के साथ शेयर किया तो साथ ही उन्होंने पूछा कि इस गुड़िया को कौन-कौन पहचानता है? इस फोटो को देख कर कुछ लोगों को याद आया और कुछ को नहीं। इस तस्वीर को देख कर एक्ट्रेस हंसमुखी ने भी तन्मय के पोस्ट पर रिएक्ट किया और कहा- ‘ओह! माय गॉड लवली मेमोरीज।’
आपको बता दें, इस नन्ही बच्ची ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था। जी हां, शो TMKOC में ये बच्ची दया बेन के साथ नजर आई थी। शो के जिस एपिसोड में ये बच्ची दिखाई गई थी उसमें तारक मेहता के हर कलाकार ने अपना प्यार बरसाया था। जेठालाल से लेकर दया भाभी और टप्पू सेना ने भी बच्ची को खूब गोद में खिलाया था।
अभी भी आपको याद न आया हो तो हम बता देते हैं, ये बच्ची है ‘खुशी’। शो में एक एपिसोड के लिए खुशी को दिखाया गया था। शो में दिखाया गया था कि खुशी अकेले एक सुनसान जगह पर दयाबेन को पड़ी मिली थी। बच्ची को देख कर दया ने झट से बच्ची को गोद में उठा लिया था। दया ने वहां लोगों से बच्ची के माता-पिता को लेकर जानकारी इकट्ठी करने की कोशिश भी की थी। लेकिन दया भाभी को बच्ची का अता-पता नहीं मिल पाया था ऐसे में दया बच्ची को अपने घर ले आई थी।
एपिसोड के अंत में पता चला था कि खुशी की मां ने मजबूरन उसे खुद से अलग कर दिया था। शो में बताया गया था कि खुशी की मां और उसके परिवार को बेटे की आस थी। लेकिन उनके घर में बेटी हो गई। ऐसे में उसने खुशी को खुद से दूर करने का फैसला कर लिया था। इस एपिसोड को देख कर फैंस बहुत इमोशनल हो गए थे।
शो में जब तक खुशी गोकुलधाम सोसाइटी में रही तब तक वहां खूब चहल-पहल रहती थी। सारे गोकुलधामवासी बड़े खुश हो गए थे। लेकिन वह इस बात से भी दुखी थे कि खुशी की मां ने उसे बेटे की चाह में खुद से अलग कर दिया। हालांकि बाद में इस एपिसोड के अंत में बहुत प्यारा मैसेज फैंस को दिया गया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।