तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के ‘नट्टू काका’ का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 77 साल के घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे हैं। अपनी बीमारी के बारे में उन्हें अप्रैल महीने में पता चला था। ऐसे में वह अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बारे में ‘नट्टू काका’ के बेटे ने फैंस को जानकारी दी थी। वहीं घनश्याम नायक ने हाल ही में खुद इस बारे में अपने फैंस को बताया।
उन्होंने बताया कि ‘इस बीमारी के बारे में जब मुझे जानकारी हुई इसके बाद मेरा इलाज शुरू हुआ। कीमोथेरेपी के बाद से अब मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।’ ‘नट्टू काका’ काका कहते हैं कि स्वास्थ में सुधार के बाद से अब वह वापस काम पर आने की सोच रहे हैं।
ईटाइम्स से बातचीत करते हुए घनश्याम नायक ने अपने बताया कि अब वह पहले से ठीक हैं। उन्होंने कहा- ‘मेरा कैंसर का इलाज चल रहा था। उम्मीद है कि अब मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। मैं काम पर वापस जाना चाहता हूं। मुंबई में शूट जल्दी शुरू हो जाए बस इसी का इंतजार कर रहा हूं। मैं काफी उत्सुक हूं सेट पर वापसी को लेकर।’
अपने इलाज को लेकर उन्होंने बताया कि- ‘कीमोथेरेपी महीने में एक बार की जाती है। मैंने डॉक्टर्स से सलाह ली कि क्या मैं काम कर सकता हूं तो उन्होंने इसके लिए इजाजत देदी और कहा कि कोई प्रॉब्लम नहीं है।’
सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट सामने आ रहे हैं जिसमें घनश्याम नायक की बीमारी का जिक्र किया जा रहा है और उनके जल्दी रिकवर होने की कामना की जा रही है। इस पोस्ट में बताया गया है कि घनश्याम नायक का कहना है कि वह चाहते हैं कि आखिरी दम तक वह एक्टिंग करते रहें। वह कहते हैं कि जब वह आखिरी सांस लें तो उनके चेहरे पर ‘मेकअप लगा हो।‘
दैनिक भास्कर के मुताबिक, घनश्याम नायक के बेटे ने कहा- ‘तीन महीने पहले पापा के गले में कुछ धब्बे नजर आने लगे थे। इसके बाद उन्होंने जब डॉक्टर को दिखाया तो जांच में सामने आया कि उन्हें कैंसर है।’
उन्होंने आगे कहा- ‘अप्रैल महीने में पापा के गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी। हालांकि जब उनके गले में ये स्पॉट नजर आए तब भी उन्हें कोई परेशानी नहीं थी।’ खबरों के मुताबिक इस बीच घनश्याम नायक के गले का ऑपरेशन भी हुआ। ऑपरेशन में 8 गांठे निकलीं।’