सब टीवी का पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 14 साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। यह शो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। हालांकि पिछले कुछ सालों से दिशा वकानी (Disha Vakani) से लेकर गुरुचरण सिंह और शैलेष लोढ़ा (Shailes Lodha) तक, सभी ने शो से अपना रास्ता अलग कर लिया। अब डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी शो को अलविदा कह दिया है। खबर है कि मालव के बाद रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) भी जल्द ही शो को गुडबाय बोल सकती हैं।

मालव राजदा ने क्यों छोड़ा शो

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पिछले 14 सालों से डायरेक्ट कर रहे मालव राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन चल रही थी। इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया। हांलाकि, अनबन की बात को मालव ने खारिज क‍िया है और कहा है, ‘मैंने 15 दिसंबर को आखिरी बार शूट किया था। 14 साल तक इस शो से जुड़े रहने के बाद मुझे लगा कि मैं कंफर्ट जोन में चला गया हूं। क्रिएटिव रुप से आगे बढ़ने के लिए मैंने शो को छोड़ना और खुद को चुनौती देना ही सही समझा। 14 साल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल रहे। मैंने सिर्फ पैसे-शोहरत ही नहीं कमाए, बल्कि इस शो से मेरी लाइफ पार्टनर प्रिया भी मिली।’ प्र‍िया इस शो में रीटा रिपोर्टर के रोल में हैं और अटकल है क‍ि पत‍ि के छोड़ने के बाद वह भी जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं।

इन कलाकारों ने भी छोड़ा शो

बता दें कि डायरेक्टर मालवा राजदा के पहले राज अनादकट, शैलेष लोढ़ा और दिशा वकानी भी शो को अलविदा कह चुकी हैं। इन सभी के जाने से फैंस को काफी बड़ा झटका लग चुका है। तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के 2200 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं।

इस किताब पर आधारित है TMKOC

तारक मेहता का उल्टा चश्मा गुजरात के मशहूर लेखक, व्यंग्यकार और स्तंभकार तारक मेहता की किताब पर आधारित है। लेखक एक पत्रिका में दुनिया ने ऊंधा चश्मा नाम से एक कॉलम लिखते थे, जिसे बाद में किताब के रूप में छापा गया। जानकरी के लिए बता दें कि इस शो के सबसे ज्यादा एपिसोड प्रसारण होने पर इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है।