Taarak Mehta Ka Ooltah Chashman: स्क्रीन पर एक्टर्स जैसे दिखते हैं फैंस के सामने उनकी वैसी ही छवि बन जाती है। ऐसे ही शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘माधवी भाभी’ को जैसे फैंस ने देखा है एक्ट्रेस सोनालिका जोशी की इमेज भी वैसी ही बनी हुई है। हालांकि असल जिंदगी में एक्ट्रेस कई तरह के किरदार निभा चुकी हैं।

तारक मेहता शो में हमेशा साड़ी में लिपटी नजर आने वालीं एक्ट्रेस सोनालिका का एक बोल्ड अंदाज वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तारक मेहता शो में माधवी भिड़े का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी वायरल हो रही तस्वीरों में सिगरेट को बड़े स्टाइल से हाथों में पकड़े दिखाई दे रही हैं। वहीं ‘माधवी भाभी’ का ड्रेसिंग स्टाइल और हेयर कट भी काफी बोल्ड दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर सोनालिका की इन तस्वीरों को काफी अटेंशन मिल रही है।

दरअसल, सोनालिका की ये तस्वीरें तब की हैं जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं और मॉडलिंग करती थीं। फैंस सोनालिका के इस अवतार को देख कर काफी इंप्रेस हैं कि वह कभी ऐसी भी दिखती थीं। सोनालिका वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं।

साथ ही उन्होंने बॉब हेयर कट लिया हुआ है। फोटोज में एक्ट्रेस की चंकी ज्वैलरी काफी ध्यान आकर्षित कर रही है। दर्शकों ने सोनालिका को हमेशा साड़ी में ही देखा है, ऐसे में सोनालिका का ये अवतार उनके फैंस को तो बहुत पसंद आया है।

इन तस्वीरों को देख कर तो खुद उनके फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे। एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले खुद ही ये तस्वीरें अपने ऑफीशियल इंस्टा पेज से शेयर की थीं। बताते चलें, महाराष्ट्र की ही रहने वालीं सोनालिका ने अपने करियर की शुरुआत मराठी थियेटर से की थी।उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से की।

एक्ट्रेस कई मराठी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। ‘वारस सरेच सरस’ और ‘जुलुक’ मराठी धारावाहिकों में सोनालिका ने काम किया था। इसके बाद उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘माधवी बिड़े’ का किरदार निभाने का मौका मिला। सोनालिका शादी शुदा हैं और उनके पति का नाम है समीर जोशी। सोनालिका और समीर की एक बेटी भी है जिसका नाम है आर्या जोशी।