Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में पलक सिद्धवानी ‘सोनू आत्माराम भिड़े’ के किरदार में नजर आती हैं। मासूम चेहरे वालीं पलक को ऑडियंस ने सोनू के रूप में न सिर्फ एक्सेप्ट किया है बल्कि उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार और सराहना भी मिल रही है। 22 साल की पलक वैसे एमपी से हैं पर अब वह परिवार के साथ मुंबई में ही रहती हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले वह दो बार कैमरा को फेस कर चुकी हैं। पलक एक वेब सीरीज और एक शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वालीं पलक ने 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। पलक कई सारे ब्यूटी और फैशन इवेंट में आया जाया करती थीं। ऐसे में उन्हें टीवी ऐड्स में भी छोटा मोटा काम मिलता रहा।

साल 2019 में पलक ने TMKOC जॉइन किया। इससे पहले शो में निधि भानुशाली सोनू की भूमिका निभाती थीं। निधि के शो से एक्जिट करने के बाद पलक ऑडिशन के जरिए तारक मेहता शो में आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तारत मेहता में सोनू किरदार को प्ले करने के लिए एक्ट्रेस को 20 से 30 हजार रुपए मंथली सैलरी मिलती है।

पलक का जन्म मध्यप्रदेश मनासा जिले में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता प्रोफेशनल बैंकर हैं वहीं उनकी मम्मी स्कूल टीचर हैं। पलक के बड़े भाई का नाम हर्षित सिद्धवानी है। उनके भाई की भी इसी फील्ड में रूची थी। हर्षित भी पेशे से मॉडल हैं।

पलक ने अपनी हायर एजुकेशन मध्यप्रदेश से ही की थी। वहीं जब वह अपने करियर को ऊंचाइंया देने मुंबई आईं तो उनके माता पिता भी उनके साथ मुंबई शहर आ बसे। पलक ने साल 2017 में एक शॉट फिल्म में काम किया था जिसका नाम है- ‘द बार’। वहीं पलक ने साल 2018 में Hotstar की एक वेबसीरीज में भी काम किया था।इस सीरीज का नाम है- हॉस्टेजिस (Hostages)  जिसमें वह एक स्कूल गर्ल बनी थीं।