Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी ज्याादा पॉपुलर है। तारक मेहता…शो के हर एक किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। फैंस शो के हर किरदार को काफी पसंद करते हैं और शो के कलाकारों के बीच भी अच्छी बॉडिंग देखने को मिलती है। शो में निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) को सोनू के किरदार में काफी पसंद किया गया था हालांकि बाद में उन्होंने निजी कारणों से शो को छोड़ने का फैसला किया था।

निधि भानुशाली टप्पू सेना के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू के दौरान निधी और तारक मेहता के गोली यानी कुश शाह ने शो में बिताए गए अपने पलों को याद किया और जमकर मस्ती की। इस दौरान गोली ने बताया कि जब पहली बार निधी शो के सेट पर आई थी और हमें बताया गया कि हमें इसके साथ शूट करना है तो मुझे काफी हैरानी हुई थी।

गोली ने बताया कि निधी को पहली बार देखकर मुझे लगा इतनी गंदी शक्ल वाली लड़की सोनू का किरदार निभा रही है। गोली अपनी बात खत्म करता कि सोनू ने उसको करारा जवाब देते हुए बोला, ‘बस मुझे कोई इस बात का जवाब दे दे कि ऐसी शक्ल वाला बंदा मुझे कैसे खराब बोल सकता है।’

बता दें कि तारक मेहता…में निधि भानुशाली ने झील मेहता को रिप्लेस किया था। निधि ने टीवी डेब्यू ही इस शो के साथ किया था। निधी से पहले झील मेहता सोनू का किरदार निभाती थीं। हालांकि अब शो में पलक सिधवानी सोनू के किरदार में नजर आ रही हैं। निधि भानुशाली को इस शो के जरिए काफी पहचान मिली थी और वो घर-घर में फेमस हो गई थीं।

छह साल तक शो में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाकर निधी ने खूब फैन फॉलोइंग हासिल की थी। साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था और उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था। सोनू ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें।