‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा है। शो का हर एक एक्टर अपने किरदार से पहचाना जाता है। उन्हें पॉपुलैरिटी भी खूब मिली है। शो की सोनू उर्फ पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) पिछले कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। 24 साल की पलक सिधवानी ने साल 2019 में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पलक को करियर के शुरूआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उन्हें एक वक्त काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।
2 हजार बचाने के लिए बदले कई घर
हाल ही में ई टाइम्स से बातचीत में पलक सिधवानी ने बताया कि मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। ये बात तारक महता का उल्टा चश्मा में काम करने के छह-सात महीने पहले की है। उस वक्त मैं 1 BHK फ्लैट में रहती थीं। जब मैं कॉलेज में पढ़ती थी और सेकेंड ईयर में थीं तो मैंने बतौर एक्टर ऐड्स में काम करना शुरू कर दिया था। मैंने कई लोगों के साथ काम किया और बहुत कुछ सीखा। मैंने मर्द को दर्द नहीं होता फेम वसन बाला सह के साथ भी काम किया और उनसे इंस्पायर हुई। तब मैं पीजी में रहती थीं।
मैंने मुंबई में कई घर बदले थे ताकि दो हजार रुपए बचा सकूं। आखिरकार मैं पहले 1 BHK में शिफ्ट हुई। इसके बाद 2 BHK और अब 3 BHK अपार्टमेंट में रहती हूं, जो फिलहाल किराए पर है। मैं अपना घर खरीदना चाहती हूं। देखते हैं ये कब होता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में हर एक दौर को देखा है।
पिता को नहीं थी काम करने की जानकारी
एक्ट्रे्स ने आगे बताया कि जब मैंने काम करना शुरू किया तो मेरे पिता को नहीं मालूम था कि मैं ऐड्स में काम कर रही हूं। वह मेरी एक्टिंग से खुश नहीं थे।लेकिन मां ने पिता को समझाया और फिर सब ठीक हुआ।
मैं कॉलेज से निकलने के बाद लगातार टीवी शोज के लिए ऑडिशन दे रही थी और फिर अचानक एक दिन तारक मेहता के लिए मुझे कॉल आया और फिर पिता के साथ ही इस प्रोजेक्ट को साइन करने पहुंची।