Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं। तनुज महाशब्दे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अय्यर के किरदार में तनुज जितने ज्यादा सख्त नजर आते हैं असल जिंदगी में वह इसके बिल्कुल ही विपरीत हैं। अय्यर रियल लाइफ में काफी इमोशनल हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक इंटरव्यू के दौरान जहां एक सवाल का जवाब वह काफी इमोशनल होकर देते हैं।
इंटरव्यू के दौरान तनुज महाशब्दे से सवाल किया जाता है कि आपको कितना गर्व होता है जब लोग आपको अपने नाम की जगह किरदार के नाम से पहचानते हैं जो आप प्ले कर रहे होते हैं? इस सवाल के जवाब में तनुज थोड़ा इमोशनल होकर हल्की मुस्कान के साथ कहते हैं कि, ‘मैं बस यह कहना चाहूंगा कि लोग हमें देख रहे हैं और हम दिख रहे हैं। जब लोग शो देखना बंद कर देंगे तब आप भी मेरा इंटरव्यू कभी नहीं लेंगे। बस मैं यही चाहता हूं कि यह सिलसिला चलता रहे और मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों का मनोरंजन करता रहूं।’
तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में साउथ इंडियन का किरदार निभाते हैं। असल जिंदगी में तनुज मराठी परिवार से आते हैं। मराठी होकर लगातार 12 सालों तक साउथ इंडियन किरदार को निभाने को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान तनुज ने कहा था कि शो में अय्यर का किरदार निभाने के लिए उनके पास जो खूबी थी वह बस उनका रंग ही था इसके अलावा जो कुछ भी उन्होंने सीखा है वह शो के दौरान ही सीखा है।
बता दें कि तनुज को बचपन में उनके रंग के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। तनुज को ज्यादातर उनके रंग की वजह से यमराज का रोल करने को मिलता था। रंग के कारण उन्हें कोई और किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता था। लेकिन फिर भी तनुज ने हार नहीं मानी और ना ही कभी उनका कॉन्फिडेंस कम हुआ। इसी उम्मीद और हिम्मत के साथ वह मुंबई आए और यहां पर अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाबी पाई।