दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से लंबे वक्त से गायब हैं। दर्शक दिशा वकानी को फिर से दया बेन के रूप में वापसी करते देखना चाहते हैं। लेकिन दिशा वकानी साफ ही नहीं कर रही थीं कि वह शो TMKOC में वापस आएंगी या नहीं। लेकिन अब दिशा वकानी नाम के इंस्टा पेज से कई सारे पोस्ट सामने आ रहे हैं जिसमें लिखा गया है कि वह जल्द ही TMKOC में वापस आ रही हैं।
पोस्ट को देख कर फैंस खुश हो गए थे। लेकिन जब पोस्ट के पीछे दिशा ने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक शेयर किया और लिखा कि इसे लाइक करें औऱ शेयर करें तो फैंस को इसपर आपत्ति हुई कि वह झूठ बोल कर और अपने फैंस को झूठी उम्मीद दे रही हैं। इससे दिशा को फॉलो करने वाले कई सारे लोग नाराज हो गए। दिशा वकानी अब ऐसे पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर डाल रही हैं, जिससे फैंस के कमेंट्स पब्लिक नहीं दिख सकते।
लेकिन बाकी पोस्ट में फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि दिशा उनकी फीलिंग्स के साथ खेल रही हैं। एक फैन ने लिखा दिशा मैम ऐसा मत करो, ये ठीक नहीं है। तो किसी ने कहा- उम्मीदों से मत खेलो हमारी। एक यूजर बोला- लगता है अब आपको अनफॉलो करना पड़ेगा। तो कोई बोला- मैंने अब आपको अनफॉलो कर भी दिया है। एक यूजर ने शक जाहिर करते हुए कहा- ये दिशा वकानी का असली इंस्टा अकाउंट है भी या नहीं? तो कोई बोला- दिशा मैम ये करना बंद करो नहीं तो मजबूरन आपको अनफॉलो करना पड़ेगा। दिशा वकानी के TMKOC में ‘झूठे’ कमबैक पोस्ट से गुस्साए फैंस, लोग ‘दयाबेन’ को बता रहे फेक!

बताते चलें, साल 2017 से दिशा शो से गायब हैं और अपनी बेटी की परवरिश में बिजी हैं। फिलहाल उनके जाने से शो की टीआरपी में खास फर्क नहीं पड़ा है। दर्शक अभी तारक मेहता के शो को पसंद कर रहे हैं। हाल ही में TMKOC की पूरी टीम इंडियाज बेस्ट डांसर्स के सेट पर दिखाई दिए, जिसमें शो के प्रोड्यूसर को एक डांसर काफी पसंद आ गईं। खास बात ये थी कि डांसर दया बेन के गेटअप में थीं, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ‘ये दया हमें दे दो।’

