Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:  सब टीवी पर आने वाले कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में दया बेन की वापसी के आसार हैं। उनके पति जेठा लाल ने शो में इसके संकेत दिए हैं। 25 जून को प्रसारित एपिसोड में जेठा लाल ने अपने पड़ोसियों से बातचीत में बताया कि वह खुश हैं क्‍योंकि दया आने वाली है। शो में सभी दया को मिस कर रहे हैं। सोढ़ी, पॉपट लाल सहित कई किरदारों ने कहा कि वे दया भाभी के हाथ का खाना मिस कर रहे हैं।

जेठा लाल ने बताया कि लगातार कई रिश्‍तेदारों के यहां फंक्‍शन की वजह से दया की वापसी में देर हो रही है। एक के यहां खत्‍म होता है तो दूसरे के यहां शुरू हो जाता है और किसी के यहां न जाओ तो उनके नाराज होने का खतरा रहता है। इसलिए दया नहीं आ पा रही है।

बता दें कि जेठा लाल की पत्‍नी दया बेन की भूमिका दिशा वकानी निभा रही हैं। रियल लाइफ में वह हाल ही में मां बनी हैं। इस वजह से शो से दूर हैं। शो में उन्‍हें रिश्‍तेदार के यहां भेज कर ‘ऑफस्‍क्रीन’ कर दिया गया है।

इस बीच, दिशा वकानी की वापसी को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगते रहे हैं। लेकिन, 25 जून के एपिसोड से यह तय हो गया कि अब ज्‍यादा दिन दया को शो से दूर नहीं रखा जाएगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि दया बेन के रूप में दिशा वकानी की ही वापसी होगी या फिर कोई और कलाकार यह रोल निभाएगी।

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस ‘दया बेन’ को काफी मिस कर रहे हैं। ऐसे में ये हिंट दर्शकों के मन में खुशी पैदा कर रही है कि लंबे वक्त के बात दया बेन की वापसी शो में होगी। लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि शो में क्या दया बेन के रूप में दिशा वकानी वापसी करने जा रही हैं? या फिर दया के रोल में कोई और एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं?

हालांकि फैंस तो दया बेन के रूप में दिशा वकानी को ही मिस कर रहे हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले जिस तरह से दिशा वकानी ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई थी और शो के मेकर्स ने भी मामले में रिएक्ट करते हुए कहा था कि ‘नई दया बेन की खोज जारी है’, ऐसे में लगता नहीं है कि दया के रूप में दिशा दोबारा दिखेंगी। फिर भी फैंस दिशा को लेकर वापसी की उम्मीद रखे हुए हैं।

बता दें, शो में दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए कई सारी टीवी एक्ट्रेस के नाम सामने आए थे। इनमें एक नाम एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी का भी था। खबरें थीं कि शो के मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया था। हालांकि अमी ने इन खबरों को नकार दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, ”नहीं मुझे अभी तक अप्रोच नहीं किया गया है। लेकिन मेरे दोस्तों का कहना है कि मुझे यह रोल करना चाहिए क्योंकि यह मेरे किरदार पर फिट बैठता है। बता दें कि दिशा वकानी साल 2017 से मैटनिटी लीव पर हैं।

दिशा वकानी की शादी 2015 में हुई थी। मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पडिया से 24 नवंबर, 2015 को दिशा वकानी की शादी हुई थी। 27 नवंबर, 2017 को उनको बेटी हुई है। वह सितंबर, 2017 में शो से छुट्टी पर गई थीं।

दिशा वकानी 40 साल की हैं। उनका जन्‍म 17 सितंबर, 1978 को हुआ था। उन्‍होंने गुजराती थिएटर से एक्‍टिंग करिअर की शुरुआत की थी। वह देवदास (2002) और जोधा अकबर (2008) जैसी फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं। ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में वह साल 2008 से दया जेठालाल गडा का रोल कर रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)