तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने जब से अपने 13 साल पूरे किए हैं, नए साल में अब शो में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है। इससे दर्शकों को भी शो पर आए दिन सरप्राइज मिलते हैं। कुछ वक्त पहले शो पर स्प्लिट्सविला की बोल्ड एक्ट्रेस आराधना शर्मा की एंट्री हुई थी। उनके शो से जाने के बाद अब एक और ग्लैमरस गर्ल की तारक मेहता में एंट्री हो रही है।

जी हां, ये एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की को-स्टार रह चुकी हैं। आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की फिल्म में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं अर्शी भारती शो में काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म पानीपत में अर्शी ने कृति सेनन की सखी का किरदार अदा किया था। वहीं अब तारक मेहता शो में वह बेहद दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली हैं।

शो में इस वक्त तारक मेहता के ऑफिस का बखेड़ा चल रहा है। ऐसे में अर्शी तारक मेहता के बॉस राकेश बेदी की सेक्रेटरी का रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं। अर्शी ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को जॉइन करने के बाद से वह कितनी खुश हैं।

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शी ने तारक मेहता के ऑडिशन एक्सपीरियंस के बारे में बताया- ‘इस शो में एंटर होने के लिए मेरा ऑडिशन हुआ, और ऑडिशन देने के बाद मैं भूल गई, जैसे सभी एक्टर भूल जाते हैं। लेकिन एक हफ्ते के अंदर मुझे प्रोडक्शन से फोन आया। कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे फोन किया और बताया कि मैं शॉर्टलिस्ट हुई हूं।’

उन्होंने आगे बताया- ‘पहले तो मुझे याद नहीं आया, फिर जब उन्होंने तारक मेहता शो का नाम लिया फिर मुझे याद आया। मुझे बताया गया कि मैं शॉर्टलिस्ट हुई हूं, तो मैं बहुत ज्यादा खुश हो गई मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा होने वाला है। मुझे जरा भी यकीन नहीं था कि मुझे ये रोल मिल जाएगा। फिर रात में मुझे बताया गया कि ‘कल से शूट होना है आपका।’ मैं बहुत खुश हूं।’