TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘जेठालाल’ दर्शकों के फेवरेट हैं। शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में खूब काम किया और एक्सपीरियंस हासिल किया। 1989 में अपना करियर शुरू करने वाले दिलीप जोशी को शुरुआत में फिल्मों में काम मिला लेकिन छोटे मोटे रोल्स ही उन्हें मिल रहे थे। इस बीच उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया।

वह समय दिलीप जोशी के लिए काफी मुश्किल था। एक वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलीप जोशी बताते हैं कि एक वक्त था जब वह जॉबलेस थे। उनके पास काम नहीं था। ऐसे में उनकी लाइफ में एक शख्स की एंट्री हुई जिसकी वजह से उनकी दुनिया ही बदल गई। ये और कोई नहीं बल्कि शो तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी थे।

असित मोदी ने दिलीप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफर किया। उन्हें कहा गया कि इस शो में वह चंपक चाचा या फिर जेठालाल में से कोई भी एक कैरेक्टर चुन सकते हैं। ऐसे में दिलीप जोशी ने चंपक चाचा को न चुनकर जेठालाल के कैरेक्टर को चुना।

 

View this post on Instagram

 

वीडियो में दिलीप जोशी कहते हैं- ‘तारक मेहता शो जब मेरे हाथ में नहीं था उससे पहले एक साल तक मैं खाली था, मेरे पास कोई काम नहीं था। जिन टीवी शोज में मैं काम कर रहा था वो ऑफ एयर हो चुके थे। जिस प्ले का मैं हिस्सा था उसका समय भी खत्म हो चला था। तो मैं एक दम खाली था। समझ नहीं पा रहा था क्या होगा। वो वक्त बहुत ही मुश्किल था मेरे लिए। एक वक्त तो ऐसा भी आया जब मैंने खुद से सवाल किया कि क्या मुझे अपनी फील्ड बदल लेनी चाहिए? फिर भगवान की कृपा से मेरे पास तारक मेहता शो आया। ‘

साल 2011 में टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया था कि वह बचपन से ही काफी एक्टिव थे। वह मिमिक्री किया करते थे। उनकी मां ने तभी से सोचा था कि उन्हें थिएटर में डालेंगी। तब समाज में एक्टिंग फील्ड को कुछ खास नहीं माना जाता था।

जोशी बताते हैं कि शुरुआत से ही उनके लिए ये सब काफी चैलेंजिंग रहा था। उन्होंने कहा था कि एक्टिंग एक बहुत ही रिस्की बिजनेस है। चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हों। आप कभी भी इसमें खुद को सिक्योर फील नहीं कर पाते। आपको कभी नहीं पता चल पाएगा कि कब ऐसा हो जाए जब आपके पास काम न हो। बता दें, दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में जॉइन किया।