बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। फिल्म में उनके साथ सन्नी कौशल और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। मूवी में जबरदस्त सस्पेंस और रोमांस है। इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस भी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने मैथियास बो के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी रिलेशनशिप को 10-11 साल हो गए हैं। इसे बो ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। साथ ही ये भी कहा कि वो एक अच्छे पार्टनर साबित हुए हैं।
दरअसल, तापसी पन्नू ने हाल ही में रौनक रजानी को दिए इंटरव्यू में मैथियास बो के साथ दुबई की मुलाकात को लेकर खुलासा किया है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मैथियास से मिलने की प्लानिंग का जिक्र की थी, जिसके बाद उनके दोस्त काफी चिंता में आ गए थे। दोस्तों ने दूसरे कल्चर के शख्स से मिलने के प्लान पर अपनी चिंता जाहिर की थी।
तापसी पन्नू ने उस किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि उनके दोस्त मैथियास बो से दुबई में मिलने को लेकर काफी चिंता में थे। उन्होंने एक्ट्रेस को अपना ख्याल तक रखने की हिदायत थी और कहा था कि कहीं बो उन्हें शेख को बेच ना दें। दोस्त इस हद तक परशान थे उन्होंने एक-दूसरे दोस्त की बहन तक से कॉन्टैक्ट किया था, जो दुबई में रहती थीं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनकी मुलाकात काफी बेहतरीन रही थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मैथियास बो उन्हें दुबई में प्रपोज करना चाहते थे।
10-11 साल तक तापसी ने मैथियास को किया डेट
इसके साथ ही तापसी पन्नू ने पति मैथियास बो की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो अच्छे लड़के साबित हुए और उनके साथ उनका रिश्ता 10-11 साल चला। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो उनसे 10-11 साल पहले मिली थीं। मुलाकात के एक साल बाद मैथियास ने उन्हें प्रपोज किया था और उनकी ये इंगेजमेंट 9 साल तक चली थी। दोनों ने साथ रहने के फैसले को नहीं बदला और पूरी जिंदगी साथ रहने का फैसला किया।
100-125 लोगों में तापसी ने की सीक्रेट वेडिंग
बहरहाल, अगर तापसी पन्नू की शादी की बात की जाए तो उन्होंने इसी साल 23 जून को 100-125 लोगों में सीक्रेट वेडिंग की थी। तापसी और मैथियास ने डेनमार्क में शादी की थी। शादी को लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने शादी इसलिए गुपचुप तरीके से की थी क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि बाहरी लोग उनकी शादी को लेकर कुछ भी जजमेंट दें। इनकी शादी में परिवारवाले और करीबी दोस्त ही पहुंचे थे। इनके वेडिंग फंक्शन में नो-फोन पॉलिसी वाला सिस्टम नहीं था। हालांकि, मेहमानों से अनुरोध किया गया था कि कोई भी फोटो बाहर शेयर ना करे।