बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बीते दिन ही द इंडियन एक्सप्रेस के शो ‘एक्सप्रेसो’ में शिरकत की थी। इसमें उन्होंने अपने करियर, फिल्म और ओटीटी को लेकर बात की। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए। करियर में बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से जुड़ा किस्सा भी सुनाया। उन्होंने उनके साथ फिल्म ‘मुल्क’ में काम किया था। इसमें तापसी के साथ ऋषि कपूर भी थे। इसमें दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया था। ऐसे में इससे जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए तापसी ने कहा कि इसे बनाने के लिए डायरेक्टर के पास पैसे तक नहीं थे। चलिए बताते हैं पूरी कहानी।
इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने ‘मुल्क’ के डायरेक्टर अनुभव को लेकर बताया, ‘उन्हें इस फिल्म को बनाने के लिए पैसे नहीं मिले थे। वो लखनऊ गए। उनके पास पैसे नहीं थे कि वो फिल्म को कंप्लीट कर सकें। वो ई-रिक्शा से ट्रेवल कर रहे थे। जबकि उनके एक्टर्स के पास कार थी। मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और मैंने उनसे कहा कि आपके पास जो है वो दे दीजिए। मैंने सोचा कि फिल्म रिलीज हो पाएगी या नहीं। लेकिन पता नहीं वो कहां से इतनी हिम्मत लेकर आते हैं और उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई।’
फिल्म को लेकर सता रहा था डर
तापसी आगे बताती हैं, ‘सभी को लग रहा था कि तापसी पन्नू और ऋषि कपूर को कौन देखेगा। इसके साथ तीन फिल्में रिलीज हुईं और हमारी फिल्म ने अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। जबकि वो बड़े स्टार्स की फिल्में थीं। हम सभी डरे हुए थे कि बाकी दो फिल्मों के साथ हमारी फिल्म चलेगी या नहीं। मुझे मेरे करियर में ऐसी बेहतरीन फिल्म करने पर गर्व है। मैं इसे अपने बच्चों और परिवार को दिखा सकूंगी कि ऐसी फिल्म में काम किया है।’
इसके साथ ही तापसी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अंत में कहा, ‘जो मैंने किया है मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है। मैं लोगों के बारे में नहीं सोचती। मैं ये सोचती हूं कि मैं क्या कहूंगी और मेरे बच्चे क्या कहेंगे। मैं अपने लिए काम करती हूं। लोगों का काम है बोलना। मैंने जो भी किया अच्छा बुरा मुझे उस पर गर्व है। मैंने किसी के खिलाफ काम नहीं किया है।’
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट पर नजर डाली जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई बेहतरीन फिल्में हैं। एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल में भी दिखाई देने वाली हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आई थीं। इसमें दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था।