बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरें हैं कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो से उदयपुर में शादी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। हालांकि, अभी तक तापसी पन्नू की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है।
कुछ दिनों पहले तापसी पन्नू की होली खेलते हुए तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। जिसमें वह गुलाल से अपनी मांग भरे हुए नजर आई थीं। वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो तापसी ने ये फोटोज शादी के बाद पहली बार शेयर की हैं। फैंस उन्हें उनके पोस्ट पर कमेंट शादी की बधाई दे रहे हैं। इसी के साथ लोग उनसे शादी की फोटो शेयर करने के लिए भी कह रहे हैं।
तापसी पन्नू ने फ्लॉन्ट की रिंग
दरअसल तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में तापसी अनोखे अंदाज में साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्हें फ्लेयर्ड पैंट और पीले और काले रंग की साड़ी के साथ काले रंग का लंबा कोट पहना है। उन्होंने अपने लुक को हील्स के साथ पूरा किया है। फोटोज में उनकी उंगली पर एक अंगूठी देख सकते हैं। यह रिंग सभी का ध्यान खींच रही है। इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उम्मीद करती हूं साड़ी के साथ ये रोमांस कभी खत्म नहीं होगा।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
तापसी की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि शादी की फोटो कब पोस्ट करोगी। एक ने लिखा कि ‘सिंदूर और साड़ी में भी फोटो शेयर कीजिए।’ एक ने लिखा कि ‘आपका पति कहां हैं?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तापसी जी आपने शादी कर ली है?’
तापसी पन्नू वर्कफ्रंट
बता दें कि तापसी पन्नू और माथियास बो को करीब 10 साल से डेट कर रही हैं। इस बात की जानकारी खुद तापसी ने एक इंटरव्यू में दी थी। तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था।