बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साउथ से लेकर हिंदी तक कई मूवीज में और बहुत से स्टार्स के साथ काम किया है। एक आउटसाइडर होते हुए भी उन्होंने बेहद कम समय में अपने दम पर वह पहचान बनाई, जिसे बनाने में कई स्टार्स को सालों लग जाते हैं। एक्ट्रेस ने साल 2010 में तेलुगू मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने वहां पर कई बेहतरीन हिट फिल्में की और फिर बॉलीवुड का रुख किया।
इसके बाद तापसी ने साल 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ में काम करते हुए बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म भले ही अच्छी कमाई न कर पाई हो, लेकिन इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने ‘पिंक’, ‘मुल्क’, ‘मनमर्जियां’, ‘सांड की आंख’, ‘मिशन मंगल’, ‘बदला’, ‘थप्पड़’ और ‘नाम शबाना’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। तापसी एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं, चलिए जानते हैं उनकी नेट वर्थ और बिजनेस के बारे में।
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में कंफर्म हुई TMKOC के इस स्टार की एंट्री? नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
एक्टिंग से पहले नौकरी करती थीं तापसी
एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले और सेलिब्रिटी बनने से पहले तापसी पन्नू भी आम लोगों की नौकरी किया करती थीं। बता दें कि उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और वह इंफोसिस में नौकरी करती थीं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहीं तापसी ने नौकरी के दौरान ही ‘गेट गॉर्जियस’ के लिए ऑडिशन दिया था और वह इसमें सलेक्ट हो गईं। इसके बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इस ऑडिशन में तापसी सलेक्ट हो गईं और उन्होने मॉडलिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया। तापसी ने फिल्मों में काम करने के लिए इंफोसिस की नौकरी छोड़ दी, तेलुगू फिल्मों की ओर रुख किया। सफलता की सीढ़ी चढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं तापसी
बता दें कि तापसी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ है और इसकी शुरुआत उन्होंने प्रांजल खंडूडी के साथ मिलकर की थी। इसके अलावा वह अपनी बहन शगुन के साथ ‘दी वेडिंग फैक्ट्री’ नाम से वेडिंग प्लानर का बिजनेस भी चलाती हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2015 में की थी।
सिर्फ इतना ही नहीं, वह भारतीय बैडमिंटन लीग में भाग लेने वाली टीम पुणे सेवन एसेस की मालिक भी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ के आस-पास चार्ज करती हैं और वह ब्रांड एंडोर्सिंग से भी अच्छी कमाई करती हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल नेट वर्थ 6 मिलियन डॉलर (46 करोड़ रुपये) है।