यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जैसे ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे लेकर विवाद हो गया। कई राज्यों में रणवीर-समय समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई। अभी वो विवाद पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक महिला स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपनी मां को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर लोग भड़क गए हैं। स्वाति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मां को लेकर स्वाति सचदेवा ने किया अश्लील जोक
स्टैंड अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां को लेकर अश्लील बात कहते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में स्वाति कहती हैं, “मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। वो मेरे पास पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं और मेरे पास आकर बोलीं कि इधर आओ और मेरे पास बैठो। मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है।” इसके आगे स्वाति ने कहा, “ये पक्का उसे उधार मांगने वाली है।’
Sikandar Advance Booking: रिलीज से पहले सलमान खान की फिल्म ने की 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई
वीडियो देख भड़क गए लोग
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग इसे देख कर भड़क गए। कुछ लोगों ने स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ एक्शन की मांग की है, तो कुछ ने उन्हें बेशर्म बताया है। एक यूजर ने लिखा कि समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर काफी जांच हो चुकी है। क्या वह अगली होंगी? एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज की यंग, ऊर्जावान, युवा पीढ़ी को क्या हो गया है। एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा बहुत हंसी मजाक चलता है पर ये तो अब हद ही कर रहे हैं।
महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश रैना
वहीं, समय रैना और रणवीर की बात करें, तो शुक्रवार को समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए। एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि रैना इस हफ्ते दूसरी बार साउथ मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए और वहां उनका बयान दर्ज किया गया।