बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह वहां कई मुद्दों को लेकर रिएक्ट करते हुए नजर आती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं और कई बार उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में वह एक यूजर पर भड़कते हुए नजर आईं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर उस यूजर ने एक्ट्रेस के पति फहाद अहमद के लिए आपत्तिजनक और भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया। उस यूजर ने फहाद को लेकर पोस्ट किया और उन्हें ‘डोंगरी का छपरी’ और ‘रेहड़ी-पटरी वाला’ बता दिया। ऐसे में स्वरा ने भी उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, ‘निरहुआ’ को देख एक्साइटेड हुए फैंस

यूजर पर भड़कीं स्वरा भास्कर

बता दें कि स्वरा भास्कर दिन दिनों अपने पति और नेता फहाद अहमद के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। इस शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “परिणीति चोपड़ा को पीआर के लिए पति को टॉक शोज पर ले जाते हुए देखने के बाद स्वरा ने भी ऐसा ही करने के बारे में सोचा। ये अपने ‘डोंगरी के छपरी’ पति को एक रियलिटी शो में ले गई। पीआर को भूल जाओ, उसका पति डोंगरी के एक स्ट्रीट वेंडर (रेहड़ी-पटरी) जैसा दिख रहा था।”

इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा, “खुद को एक गौरवशाली हिंदू और अंबेडकरवादी बताने वाले इस मूर्ख को शायद यह नहीं पता कि छपरी एक जातिवादी गाली है। एक अपमानजनक शब्द जिसका इस्तेमाल ‘छप्पर’ या फूस की झोपड़ियां बनाने वाले समुदाय के लिए किया जाता है और डोंगरी या कहीं और का रेहड़ी-पटरी वाला होने में भी कोई बुराई नहीं है। अरे जातिवादी-वर्गवादी, बेवकूफ।”

बता दें कि एक्ट्रेस ने 16 फरवरी, 2023 को फहाद अहमद के साथ शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि, दोनों ने कोई ग्रैंड मैरिज नहीं की, बल्कि कोर्ट मैरिज हुई थी, जिसमें उनके परिवार वाले ही शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने उसी साल सितंबर में बेटी राबिया को जन्म दिया, तो ऐसे में लोग यह कयास लगाने लगे कि स्वरा पहले से ही प्रेग्नेंट थीं।

‘एक चुटकी सिंदूर की औकात आप क्या जाने जया मैडम’ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्ट्रेस पर किया पलटवार